Election Results 2022 : यूपी में बड़ी जीत के बाद बोले योगी- जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही होगा

Newstrack :  Network
By :  aman
Update:2022-03-10 20:00 IST
Live Updates - Page 3
2022-03-10 12:13 GMT

इटावा: सीट से ये प्रत्याशी जीते

सदर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सरिता भदौरिया 4 हजार से अधिक वोटों से जीती

जसवंत नगर से शिवपाल सिंह यादव सपा से जीते,

भरथना से सपा प्रत्याशी राघवेंद्र गौतम जीते।

2022-03-10 12:12 GMT

बुलंदशहर ब्रेकिंग:

बुलंदशहर की 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीते, 2 पर मतगणना जारी

अनूपशहर से भाजपा विधायक संजय शर्मा जीते

शिकारपुर से भाजपा प्रत्याशी व राज्य मंत्री अनिल शर्मा जीते

डिबाई विस सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह जीते

खुर्जा से बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह जीतीं

स्याना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह लोधी जीते

सिकंदराबाद एवं बुलंदशहर विधानसभा पर बीजेपी की निर्णायक बढ़त

अधिकारिक घोषणा होना बाकी

2022-03-10 12:10 GMT

मुरादाबाद नगर सीट संख्या- 28 से बीजेपी के रितेश गुप्ता जीते

2022-03-10 12:06 GMT

रायबरेली: देखें किसने किस सीट पर फतह हासिल की

-सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह जीतीं।

-बछरांवा विधानसभा सीट से सपा प्रत्यासी श्याम सुंदर भारती जीते।

-हरचंदपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार राहुल राजपूत की हुई जीत।

-ऊंचाहार विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मनोज पांडेय की हुई जीत।

-सरेनी विधानसभा से सपा प्रत्यासी देवेंद्र प्रताप सिंह जीते।

- सलोन विधानसभा बीजेपी प्रत्यासी अशोक कोरी जीते।

2022-03-10 12:03 GMT

अमेठी तिलोई से बीजेपी के मयंकेश्वर शरण सिंह चुनाव जीते। सपा के मोहम्मद नईम रहे रनर अप।  

2022-03-10 12:02 GMT

पीलीभीत: जिले की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का फिर कब्जा, जिले से सपा का सूपड़ा साफ

सदर विधानसभा सीट संख्या- 127 से भाजपा के संजय सिंह गंगवार ने अपने प्रतिद्वंदी सपा के शैलेन्द्र सिंह गंगवार को 7630 वोटों से हराया। बीजेपी प्रत्याशी को कुल 124782 मत मिले वहीं सपा प्रत्याशी को कुल 117152 मत मिले।

बरखेड़ा विधानसभा सीट संख्या-128 पर बीजेपी के प्रबक्तानंद को मिली ऐतिहासिक जीत। बीजेपी प्रत्याशी को मिले कुल 1,51,498 मत। सपा के पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा को 81,838 मतों से दी करारी शिकस्त। सपा के हेमराज वर्मा 69660 मतों पर सिमटे।

पूरनपुर विधानसभा सीट संख्या- 129 से बीजेपी प्रत्याशी बाबूराम पासवान को 134204 मत मिले। सपा की आरती महेंद्र को कुल 107387 मत मिले। बीजेपी प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार को कुल 26817 मतों से दी शिकस्त।

बीसलपुर विधानसभा सीट संख्या- 130 सीट पर अभी मतों की अंतिम परिणाम आना बाकी।

2022-03-10 11:51 GMT

मुजफ्फरनगर: जिले में सपा ने 4 सीटें तो बीजेपी ने 2 सीटें जीती

चरथावल विधानसभा पर सपा प्रत्याशी पंकज मलिक की जीत

खतौली विधानसभा पर बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी की जीत,

पुरकाजी विधानसभा पर RLD प्रत्याशी अनिल कुमार की जीत

मीरापुर विधानसभा पर RLD प्रत्याशी चंदन चौहान की जीत,

सदर विधानसभा पर बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव की जीत,

बुढ़ाना विधानसभा पर RLD प्रत्याशी राजपाल की जीत।

2022-03-10 11:41 GMT

मुरादाबाद जिले की किस सीट से कौन जीता 

मुरादाबाद 29 विधानसभा कुंदरकी से सपा के ज़िया उर रहमान जीते

मुरादाबाद 27 विधानसभा देहात से सपा के हाजी नासिर कुरैशी जीते

मुरादाबाद 25 कांठ से सपा के कमाल अख्तर जीते

मुरादाबाद 26 ठाकुरद्वरा से सपा के नवाब जान खान जीते

2022-03-10 11:39 GMT

बिजनौर की आठों विधानसभा सीटों का परिणाम-

-बिजनौर सदर सीट- बीजेपी प्रत्याशी सूची चौधरी जीते,  RLD उम्मीदवार, नीरज चौधरी चुनाव हारे। वो दूसरे स्थान पर रहे।

धामपुर विधानसभा सीट

बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार राणा जीते

सपा उम्मीदवार, नईम उल हसन हारे। रहे दूसरे नम्बर पर।

नगीना विधानसभा सीट

सपा उम्मीदवार, मनोज पारस जीते

भाजपा के यशवंत सिंह दूसरे नम्बर पर रहे

चांदपुर विधानसभा सीट

सपा प्रत्याशी स्वामी ओमवेश जीते

बीजेपी उम्मीदवार, कमलेश सैनी हारी, दूसरे नम्बर पर रहीं

नहटौर विधानसभा सीट

बीजेपी प्रत्याशी ओमकुमार जीते

RLD के मुंशी रामपाल चुनाव हारे, दूसरे नम्बर पर रहे

नूरपुर विधानसभा सीट

सपा के उम्मीदवार राम अवतार सैनी चुनाव जीते

बीजेपी के सीपी सिंह दूसरे नम्बर पर रहे।

नजीबाबाद विधानसभा सीट

सपा के तसलीम अहमद जीते

बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह, दूसरे नम्बर पर रहे

बढ़ापुर विधानसभा सीट से

बीजेपी के सुशांत सिंह जीते

सपा उम्मीदवार कपिल गुज्जर दूसरे स्थान पर रहे। 

2022-03-10 11:27 GMT

शामली विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी की जीत। 

Tags:    

Similar News