Election Results 2022 : यूपी में बड़ी जीत के बाद बोले योगी- जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही होगा
हमीरपुर सदर सीट में भाजपा के डॉ. मनोज प्रजापति तथा राठ सीट में मनीषा अनुरागी विजयी
भदोही विधानसभा संख्या- 392 पर इस बार सपा का कब्जा। पूर्व विधायक रहे जाहिद बेग 4453 मतों से अधिक मत पाकर विजयी।
पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर जीते
भदोही: औराई से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर की हुई जीत, निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अंजनी सरोज से हुई थी कांटे की टक्कर, आधिकारिक घोषणा होना बाकी।
बस्ती: बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा से पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के पुत्र कविंद्र चौधरी ने निवर्तमान विधायक भाजपा के चंद्र प्रकाश शुक्ला को पराजित किया
क्या चुनाव हार रहे हैं सुरेश राणा?
शामली: थानाभवन विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राणा की हार लगभग तय, तीसरे राउंड में 12491 वोटों से पीछे अभी 3 राउंड खुलने बाकी।
दयाशंकर सीट ने जीत का श्रेय इन्हें दिया
बलिया: यूपी के बलिया में बलिया नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'अपनी जीत का श्रेय सीएम योगी और पीएम मोदी को दिया। वहीं, मंत्री बनने के सवाल पर कहा, पार्टी ने अब तक जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाया हूं। बलिया नगर के लिए बहुत कुछ करना है।'
मिर्जापुर: 2017 का इतिहास फिर दोहराया, सभी सीट बीजेपी कहते में
मिर्जापुर के पांचों विधानसभा सभा सीट पर बीजेपी गठबंधन की हुई जीत। सभी प्रत्याशियों ने 2017 की तरह एक बार फिर जीत का परचम लहराया। नगर सीट से रत्नाकर मिश्र, मड़िहान से रामशंकर पटेल, छानबे (सुरक्षित) से राहुल प्रकाश, मझवां से डॉ. विनोद बिंद, चुनार से अनुराग पटेल ने जीत दर्ज की। अभी आधिकारिक घोषणा होना शेष ।
हमीरपुर की राठ विधानसभा संख्या- 229
बीजेपी की मनीषा अनुरागी को 135248 मत मिले। वहीं, 75162 मत चंद्रवती वर्मा को मिले l इस तरह 60,086 मतों से भाजपा की मनीषा अनुरागी फिर विधायक बनी।
मथुरा में लहराया फगवा, सभी सीटें बीजेपी जीती
मथुरा: कान्हा की नगरी में बीजेपी की बड़ी जीत। पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने की जीत दर्ज।
मथुरा, वृंदावन विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के श्रीकांत शर्मा जीते।
छाता विधानसभा से भाजपा के चौ. लक्ष्मीनारायण विजयी,
मांट विधानसभा पहली बार जीती बीजेपी
भाजपा के प्रत्याशी राजेश चौधरी ने आठ बार के विधायक बसपा के पं. श्यामसुंदर शर्मा को हराया।
गोवर्धन से भाजपा के ठा. मेघश्याम सिंह ने की जीत दर्ज।
बलदेव विधानसभा सीट से भाजपा के पूरन प्रकाश जीते।
चन्द्रभूषण सिंह बुंदेला, बसपा- 66905 मत
रामरतन कुशवाहा, बीजेपी-172601
रमेश कुशवाहा, सपा- 66898
41वां राउंड
ललितपुर सदर विधानसभा संख्या- 226 से बीजेपी राम रतन कुशवाहा 107135 मतों से जीते