बहराइच: तराई में हो रही निरंतर वर्षा के चलते जिले की विद्युत सप्लाई पूरी तरह प्रभावित हो गई है। फखरपुर पावर हाउस में ढाई से तीन फुट पानी भर गया है, जिससे बिजली सप्लाई रोक दी गई है।
दर्जनों ग्राम पंचायतों में बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है। इससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है। पावर हाउस के निकट जलनिकासी की व्यवस्था न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
क्या कहना है जेई का
-जेई का कहना है कि पंपिंग सेट मंगवाया गया है।
-पानी निकलने के चार घंटे बाद विद्युत सप्लाई शुरू हो सकेगी।
-हालांकि अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है।
-तराई के बहराइच में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
-इस अलर्ट के सापेक्ष रविवार देर रात से शुरू हुआ वर्षा का क्रम सोमवार को भी पूरे दिन जारी रहा।-यही नहीं मंगलवार की सुबह भी बारिश शुरू रही।
-इसका नतीजा यह रहा कि फखरपुर विद्युत उपकेंद्र में ढाई से तीन फीट पानी घुस गया है।
-सिर्फ उपकेंद्र का कार्यालय बचा है। जबकि उपकेंद्र परिसर में स्थापित ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरण के साथ महत्वपूर्ण
-विद्युत केबिलें पानी में डूब गई हैं।
-इसके चलते विद्युत सप्लाई ठप कर दी गई है।
-फखरपुर विकास खंड के दर्जनों ग्राम पंचायतों में बिजली गुल है।
-लाखों की आबादी प्रभावित है। इसके साथ ही फखरपुर बाजार भी अंधेरे में डूबा हुआ है।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है अधिकारियों का