इमर्जेंसी सेवा शुरू: इटावा को मिली ये बड़ी सौगात, मरीजों को मिली राहत
मरीजों की समस्याओं को दृष्टिगत् रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा पिछले दो महीने से जारी है तथा इसके बेहद उत्साहित करने वाले परिणाम भी सामने आ रहे है। कई जरूरतमंद मरीज विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गयी ई-ओपीडी (टेलिमेडिसिन) एवं सेमी इमर्जेंसी सेवा का लाभ ले रहे हैं।;
सैफई: अनिल कुमार पाण्डेय मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई द्वारा संचालित ई-ओपीडी (टेलिमेडिसिन) एवं सेमी इमर्जेंसी सेवा का विस्तार करते हुए सुपर स्पेशियलिटी के 09 विभागों की भी ई-ओपीडी शुरू की गयी है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 राजकुमार ने दी।
सेमी इमर्जेंसी सेवा का लाभ ले रहे
उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों की समस्याओं को दृष्टिगत् रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा पिछले दो महीने से जारी है तथा इसके बेहद उत्साहित करने वाले परिणाम भी सामने आ रहे है। कई जरूरतमंद मरीज विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गयी ई-ओपीडी (टेलिमेडिसिन) एवं सेमी इमर्जेंसी सेवा का लाभ ले रहे हैं। इन्हीं सेवाओं का विस्तार करते हुए इसमें सुपर स्पेशियलिटी के 09 विभागों जिसमें न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलाजी, कार्डियो वैस्कुलर थोरेसिक सर्जरी (सीवीटीएस), प्लास्टिक सर्जरी, कैंसर सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, यूरोलाजी, कार्डियोलाजी तथा रेडियोथेरेपी को भी शुरू किया गया है।
ओपीडी दिवसों पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे
उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा का लाभ लेने के लिए मरीज विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये नम्बरों पर वाह्टसएप (Whatsapp) फोन नं0 द्वारा प्रातः 08.00 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक दिये गये ओपीडी दिवसों पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके बाद 11.00 बजे से चिकित्सक मरीज को फोन कर उनकी परेशानी सुनकर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे व परामर्श लिखी ओपीडी स्लिप की फोटो लेकर उसे मरीज के व्हाट्सएप नम्बर पर भेज देंगे।
स्टेशन मास्टर्स को दी गई श्रद्धांजलि, स्टॉफ ने की आर्थिक मदद
यूपी समेत देश भर के मरीज विश्वविद्यालय द्वारा शुरू गयी ई-ओपीडी
प्रो0 (डा0) राजकुमार ने यह भी बताया कि अब मरीज घर बैठे कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन के जरिये विडियो या आडियो काल से डाक्टरों से परामर्श लें सकेंगे। यूपी समेत देश भर के मरीज विश्वविद्यालय द्वारा शुरू गयी ई-ओपीडी का लाभ ले सकेंगे। नये और पुराने मरीजों को बीमारी के मुताबिक सम्बन्धित विभाग के दिये नम्बर पर सम्पर्क करना होगा।
ई-ओपीडी (टेलिमेडिसिन) एवं सेमी इमरजेंसी सेवाओं के लिए विभागवार नम्बर एवं दिन।
01 जनरल सर्जरी (General Surgery) 7275254531 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
02 जनरल मेडिसिन (General Medicine) 7275254532 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
03 श्वांस रोग (Respiratory/Pulmonary Medicine) 7275254533 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
04 बाल रोग (Paediatric) 7275254534 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
05 स्त्री एवं प्रसूति रोग (Obs. & Gynae) 7275254535 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
06 नाक, कान गला (ENT) 7275254536 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
07नेत्र रोग (Ophthalmology) 7275254537 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
08 अस्थि रोग (Orthopedics) 7275254538 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
09 चर्म रोग (Skin & VD) 7275254539 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
10 मानसिक रोग (Psychiatry) 7275254540 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
11 दन्त रोग (Dental) 7275254541 सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।
12 न्यूरोसर्जरी (Neurosurgery) 7275254521 सोमवार, बृहस्पतिवार।
13 न्यूरोलाजी (Neurology) 7275254522 सोमवार, शुक्रवार।
14 कार्डियो वैस्कुलर थोरेसिक सर्जरी (CVTS) 7275254523 मंगलवार, बृहस्पतिवार।
15 प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) 7275254524 शुक्रवार।
16 आको सर्जरी (कैंसर सर्जरी) (Onco Surgery) 7275254525 मंगलवार, शुक्रवार।
17 पीडियाट्रिक सर्जरी (Pediatric Surgery) 7275254526 बृहस्पतिवार।
18 यूरोलाजी (Urology) 7275254527 बुधवार।
19 कार्डियोलाजी (Cardiology) 7275254528 सोमवार, बृहस्पतिवार ।
20 रेडियोथैरेपी (Radiotherapy) 7275254529 बुधवार, शुक्रवार।
फोटो परिचय- कुलपति प्रो0 राजकुमार एवं विश्वविद्यालय।
रिपोर्ट- उवैश चौधरी, इटावा
चीन पर शुरू ऑपरेशन: भारत की ताकत से पगलाया ड्रैगन, ऐसे राखी जा रही नजर
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।