Hapur news: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली
Hapur news: हापुड पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गोकशी करने वाले गिरोह के सदस्य गोकशी करने की फिराक में घूम रहे हैं।;
Hapur news: बाबूगढ़ पुलिस ने गोकशी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को ग्राम छतनौरा के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हापुड पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गोकशी करने वाले गिरोह के सदस्य गोकशी करने की फिराक में घूम रहे हैं। वहीं इस सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश के पैरों में गोली लगने से वो घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मेरठ जनपद के ग्राम शहांजमाल निवासी राशि और आमिर के रूप में हुई है ।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि गोकशी करने वाले इस गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। प्रयास है कि जल्द ही गिरोह के अन्य फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने गोकशी करने वाले गिरोह के सदस्यों के कब्जे से पिकअप गाड़ी, अवैध हथियार और पशु कटान में इस्तेमाल करने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पुलिस को गोकशी के एक मामले में तलाश थी।
गोकशी में शामिल थे आरोपित
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छतनौरा में दो दिन पहले गोकशी की वारदात हुई थी। इस वारदात में पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। पुलिस को गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिल गई। जबकि तीन अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के तार कई और राज्यों से जुड़े हुए हो सकते हैं, इस दिशा में भी पड़ताल की जा रही है।