Hapur News: भैंस की टक्कर, ऐसा कराया बवाल, हो गया घमासान, अब पुलिस जाँच में जुटी
Hapur News: पथराव की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरि कुमार, जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण चौधरी पुलिस के बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया।;
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में भैंस की टक्कर मारने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद जमकर पथराव हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तीन महिलाओं समेत ग्यारह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पथराव की सूचना पर दौड़ी पुलिस
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला निवासी साहिल रविवार की शाम लगभग सात बजे मोहल्ले से अपने घर जा रहा था। आरोप है कि मोहल्ले में पहुंचने पर मोहल्ला निवासी इदरीश की भैंस ने साहिल में टक्कर मार दी। इस पर साहिल की यहां खड़े कुछ युवकों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट की बात पता चलने पर दोनों पक्षों के लोग सड़कों पर आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षो में मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ। बताया जा रहा है पथराव में दोनों पक्षों की चार महिला समेत बारह लोग घायल हुए हैं। पथराव की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरि कुमार, जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण चौधरी पुलिस के बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जबकि पुलिस को देख दोनों पक्ष के काफी लोग फरार हो गए। घायलों में साहिल, अलीमुद्दीन, फिरोज, सलमान, सलीमुद्दीन, हुस्नबानो, इदरीश, यूसुफ, जानू, आशिया, नाजमा व छोटे खां शामिल हैं।पुलिस ने कुछ लोगों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह काफी हाथ नहीं लगें है।
क्या बोले सीओ सिटी
इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मोहल्ला मजीदपूरा में दो पक्षों में मारपीट और पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।