मेरठ-मथुरा में पुलिस के साथ मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली, दो सिपाही घायल

Update:2018-02-12 10:30 IST
मेरठ: पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार बदमाशों को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल

मेरठ/मथुरा: सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश सिपाही को गोली मारकर जंगल के रास्ते से फरार हो गया। पुलिस ने जब रोहटा के जंगल में तलाशी अभियान चलाया तो पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गोली लगी है। लेकिन मुख्य आरोपी फरार हो गया।

वहीं, मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की भी खबर आ रही है। मुठभेड़ में दारोगा सुल्तान सिंह के सीने में लगी गोली है। दारोगा को गंभीर हालात में निजी अस्पताल में कराया गया है। उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 25 हज़ार के इनामी बदमाश विशम्भरा निवासी जमशेद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जमशेद आजीवन कारावास के एक मामले में भी फरार है। दो घंटे तक चले मुठभेड़ में गोली लगने के बावजूद इनामी बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने जानू निवासी महेश शर्मा को मौके से दबोचा। पुलिस ने एक 12 बार बंदूक, 1 बेल्ट कारतूस, 315 बोर के 20 से 22 खोखा कारतूस जब्त किए हैं।

गश्त के दौरान मुठभेड़

-पुलिस की एक टीम कस्बा खिवाई में रविवार (11 फरवरी) को गश्त कर रही थी।

-इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरघट्टा वाले रास्ते पर खेतों में बदमाश छिपे हुए है। बदमाशों में कुख्यात नईम भी है।

-सूचना पाते ही खिवाई चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार, सिपाही राहुल और रवि की टीम गांव के बाहर खेतों में पहुंच गए।

-पुलिस ने नईम का पीछा किया, लेकिन वह और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

-मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही को गोली लग गई।

-इसके बाद फिर से आधी रात को पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

रोहटा के जंगल में घिरे बदमाश

-रविवार देर रात एएसपी कैंट सतपाल सिंह और कई थानों की पुलिस के साथ रोहटा में जंगल घेर लिया।

-बदमाशों ने पुलिस टीम पर फिर फायरिंग की।

-पुलिस की जवाबी फायरिंग में चार बदमाशों आबिद, आजाद भमैडा बाबूगढ छावनी, हसनैन निवासी पीपलाखेडा धौलाना और वकील निवासी मसूरी गाजियाबाद के पैर और हाथों में गोली लगी है।

-पुलिस ने बदमाशों से दो पिस्टल, दो तमंचे, सेंट्रो कार और मिनी ट्रक बरामद किए।

-लेकिन कुख्यात बदमाश नईम फिर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Tags:    

Similar News