Etah News: तालाब में नहाते समय किसान की डूबने से मौत, गांव में मचा हड़कंप
Etah News: एटा में 32 वर्षीय कमलेश के तालाब में डूबने की घटना की खबर पाकर गांव में हड़कंप गया और सैकड़ों की संख्या में लोग तालाब के किनारे एकत्रित हो गए।
Etah News: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में आज प्रातः से ही हो रही बरसात के कारण लोग घरों में ही थम गए हैं कुछ जरूरी काम काज वाले बरसते पानी में भी अपने काम पर निकल पड़े हैं। इसी क्रम में जनपद के थाना रिजोर (Thana Rijor) के ग्राम फफोतू में आज बारिश बंद होने का बाद गांव किनारे स्थित तालाब में नहाने गये 32 वर्षीय कमलेश पुत्र रत्नेश्वर की तालाब में डूबने से मौत हो गई, वह खेती करता था।
32 वर्षीय कमलेश तालाब में डूबने से हुई मौत
32 वर्षीय कमलेश के तालाब में डूबने की घटना की खबर पाकर गांव में हड़कंप गया और सैकड़ों की संख्या में लोग तालाब के किनारे एकत्रित हो गए। डूबे किसान को तलाशने के लिए दर्जन भर से अधिक ग्रामीण गहरे तालाब में उतर गए काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा उक्त युवक को गहरे पानी से ढूंढ कर बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (UP Police) ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए आये मृतक के चाचा सोहन पाल ने बताया कि आज दोपहर तालाब में नहाते समय मेरे भतीजे कमलेश की पानी में डूबने से मौत हो गई।
क्षेत्राधिकारी सकीट सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक खेती का कार्य करता था।