Etah News: एटा में प्रशासन ने स्कूल मैदानों में लगाया पटाखा बाजार,खेल प्रेमियों व फुटबाल संघ ने किया विरोध

Etah News: हालांकि जिला प्रशासन पटाखा बाजार में पूरी तरह सुरक्षा के इंतजामों के लिए दावे कर रहा है किंतु सुविधा शुल्क के चलते यह दावे खोखले साबित हो रहे हैं अधिक तर दुकानों पर आग बुझाने के सलैन्डर खाली रखे दुकानों की शोभा बढा रहे हैं।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-10-30 22:16 IST

Etah News ( Pic- News Track)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जीआईसी मैदान में लगने वाला पटाखा बाजार एक बार फिर सुर्खियों में आता नजर आ रहा है पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे मैदान पर पटाखे की दुकानें लगी है।। हालांकि जिला प्रशासन पटाखा बाजार में पूरी तरह सुरक्षा के इंतजामों के लिए दावे कर रहा है किंतु सुविधा शुल्क के चलते यह दावे खोखले साबित हो रहे हैं अधिक तर दुकानों पर आग बुझाने के सलैन्डर खाली रखे दुकानों की शोभा बढा रहे हैं। लायसेंस अथॉरिटी, पुलिस व अग्निशमन विभाग यानि सभी की वसूली के अलावा उक्त दुकान की भूमि के भी ठेकेदार द्वारा मोटी रकम वसूली जाने के आरोप दुकान दालों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया इस पूरे क्रम के बाद पटाखे की कीमत में स्थान पिछले वर्ष से 30 से 40 प्रतिशत का इजाफा हो गया है ।

पटाखे खरीदने गये सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार पटाखे पिछले वर्ष से डेढ गुनी कीमत पर बिक रहे हैं।

इस पूरे क्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्व में वर्षो से यह पटाखे बाजार एटा में सैनिक पढाव में लगता चला आ रहा था पिछले दो वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा कालाबाजारी जीजीआईसी मैदान का पिछले वर्ष से प्रयोग कर रहा है वह है बच्चों के खेल का मैदान यहां स्कूल के छात्र खेलते हैं साथ ही यहाँ छोटे तथा बड़े बच्चों की जनपद व मंडलीय खेल कूद कर प्रतियोगिता भी इसीमैदान पर होती है प्रातः वृद्ध महिला पुरूष व बच्चे सभी टहलते है और इस यह दुकान दार ठेकेदार को जिला प्रशासन की आढ में इस मैदान को उबड खाबड़ गढ्ढे वाला मैदान बना देते है और पटाखा बाजार लगाकर लाखों कमाने वाले फिर वापस लोटकर उसे समतल कराने की

कोई आवश्यकता नहीं समझते

पिछले वर्ष वहां के लोकल लोगों फुटबाल संघ व स्वयं जीआईसी के प्रधानाचार्य ने जिलाघिकारी को एक साथ शिकायती पत्र देकर विरोध किया और बाद में मैदान को समतल करानेको कहा पर किसी ने नहीं सुनी।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने अग्नि शमन अधिकारी केतन कुमार प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने एक साथ पटाखा बाजार जाकर लिया सुरक्षा का जायजा दिये आवश्यक दिशा निर्देश।एसडीएम राजकुमार मौर्य ने बताया की फुटबॉल संघ एसोसिएशन द्वारा जीआईसी मैदान को दुकान लगाकर खेलने लायक न रहने की शिकायत की गई थी उन्होंने बताया कि पिछली वर्ष भी सारे दुकानदारों द्वारा जगह-जगह गड्ढे कर पूरे मैदान को खराब कर दिया गया था जिससे वह मैदान खेलने लायक नहीं रहता उन्होंने किसी अन्य स्थान पर पटाखा बाजार लगाए जाने की मांग की थी लेकिन इस बार हम लोगों ने दुकानदारों से लिखित एग्रीमेंट किया है जो भी दुकान लगाएगा उसे बाद में सभी गढढो को सही करना पड़ेगा।

साथ ही उन्होंने बताया उक्त बाजार का ठेका नगर पालिका द्वारा उठाया जाता है सारी जिम्मेदारियां नगर पालिका की हैं कि वह उक्त मैदान को ठीक करायें। एसडीम प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एटा वेद प्रिया आर्य ने बताया की एटा में बालिका द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश पर जीआईसी मैदान तथा क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में पटाखों का बाजार लगाया गया है जिसमें प्रत्येक दुकान ₹2600 के हिसाब से दुकानदारों को दी जा रही है साथ ही उन्हें शान द्वारा दिए गए सुरक्षा के पूर्णता निर्देश पालन करने हेतु कहा गया है उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने भी खेल मैदाने में पटाखा बाजार लगाए जाने का विरोध हमारे सामने नहीं किया है बाजार खत्म होने के बाद खेल मैदाने को पूर्णतः समतल कर दिया जायेगा इस बार शहर के पटाखा खरीदने वालों को दो स्थानों में बांटा गया है जिसमें शहर की आधी आधी आवादी दो स्थानों से खरीदारी करेगी।

आग के इस खेल में नाबालिक भी बेच रहे पटाखे

आपको बताते चलें कि इस पटाखा बाजार में जिला प्रशासन की चाक चौवंद व्यवस्था की कलई पटाखे की दो दुकानों पर नाबालिक बच्चे पटाखे बेचने के फोटो में स्पष्ट नजर आ रहे हैं जबकि यह बाजार में हर वख्त खतरों का बाजार है। यहां हर बख्त प्रशासन की नजर है। अगर ऐसे ही प्रशासन अपनी पटाखा बाजार पर पैनी नजर बनाए रखा तो इनका ऊपर वाला ही रखवाला है।

Tags:    

Similar News