Etah News: एटा के रामलीला मैदान में हिंदुओं ने भरी हुंकार की बांग्लादेश में हिन्दूओं पर बंद हो अत्याचार
Etah News: हमें किसी कट्टरपंथी से डरने की आवश्यकता नहीं हिंदू उदारवादी है हिंदू कड़वा वादी है हिंदू कायर नहीं है। दूध मांगोगे तो दे देंगे हिंदुस्तान मांगोगे तो चीर देंगे।
Etah News: एटा जनपद के रामलीला ग्राउंड में आज हिंदू हित रक्षा समिति द्वारा एक बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कई संतों तथा आरएसएस के नेताओं ने भाग लेकर जनसभा को संबोधित किया जनसभा के बाद वहां पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से दिया गया ज्ञापन लिया गया। हिंदू हित रक्षा समिति द्वारा रामलीला मैदान एटा में आयोजित किए गए आज के कार्यक्रम में भारी संख्या में हिंदू सनातनी महिला पुरुष तथा बच्चों ने भाग लिया।
उक्त जनसभा को सर्वप्रथम वृंदावन से पधारे स्वामी श्री बलराम आचार्य जी ने संबोधित करते हुए कहा की, हम जाति बाद में नहीं बाटेंगे अभी नहीं तो कभी नहीं, बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में न हो जाए आज जो स्थिति बांग्लादेश में हो रही है हिंदू अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार हो रहा है। 25 तारीख को इस्कॉन मंदिर के सेवक सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया 28 तारीख को जब सेवक भोजन प्रसाद लेकर कारागार में गए तो उनको भी कारागार में डाल दिया गया। संतों पर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है अब भी अगर सोते ही रहोगे, अपनी मांग सामने नहीं रखोगे तो आज यह भारत हमारे हाथ से छिन जाएगा और हिंदू राष्ट्र की हमारी जो कल्पना है वह कभी पूरी नहीं होगी। इसे साकार करना है तो बच्चे जो हमारे भविष्य हैं उन सबको इकट्ठा होना है एक साथ रहना है और सुरक्षित रहना है जिंदगी किसी कुरुक्षेत्र से कम नहीं हिंदू राष्ट्र बालो सनातनियों सम्मान पाने के लिए सनातनियों को लड़ना होता है।
अगर बांग्लादेश में जो स्थिति हो रही है दुर्गा पूजा होती है तो हमारी मूर्तियों को तोड़ा जाता है 27 नवंबर के दिन मां मनसा देवी में आग जली है बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है हमें एक होकर आवाज उठानी पड़ेगी तभी सरकार के द्वारा चिन्मय दास महंत को जल्द से जल्द कारावास से मुक्त करवा सकेंगे हमारे मंदिरों पर अत्याचार आगजनी हो रही है बांग्लादेश में मूर्तियां तोड़ी जा रही है बहन बेटियों से अत्याचार हो रहा है आप सो रहे हैं हमें एक होना है हमें सबसे कहना चाहिए अब हिंदू जाग उठा है। हमें एक होना पड़ेगा हमें किसी कट्टरपंथी से डरने की आवश्यकता नहीं हिंदू उदारवादी है हिंदू कड़वा वादी है हिंदू कायर नहीं है। दूध मांगोगे तो दे देंगे हिंदुस्तान मांगोगे तो चीर देंगे।
वही बौद्ध प्रमुख नरेंद्रजी ने कहा कि हमें समझने की आवश्यकता है जो बांग्लादेश भारत के टुकड़ों पर पलता था भारत ने ही वहां के लोगों को स्वतंत्रता प्रदान की वहीं बांग्लादेश के लोग हिंदू समाज को चुनौती दे रहे हैं और वहां जनता जनमानस की निर्मम हत्या कर रहे हैं जो लोग घायल हो गए हैं अस्पतालों में जाते हैं वहां कट्टरपंथी पहुंच जाते हैं और उनका किसी प्रकार का इलाज नहीं होने दे रहे डॉक्टर ने डर के कारण अपनी दुकानों को बंद कर लिया है। यह उन्हें आने से रोकते हैं बांग्लादेश में देखा जाए तो एक भी पुलिस प्रशासन में हिंदू पदाधिकारी नहीं है पुलिस प्रशासन में हिंदुओं से जबरन इस्तीफा ले लिया है। उन्होंने उन्हें धमकाते हुए कहां है अगर अपनी व अपने परिवार की जान प्यारी है तो इस्तीफा दो उन्हें पता था। पुलिस प्रशासन में अगर हिंदू लोग होंगे तो हमें अपने मंशुवे के पूरा करना संभव नहीं हो पाएगा कट्टरपंथी हिंदू समाज पर कुठारा घात कर रहे हैं सोशल मीडिया से हम देख रहे हैं हिंदुओं के साथ बांग्लादेश में कैसा व्यवहार किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष क्रांतिकारी संत सत्य मित्रानंद जी महाराज ने अपने उद्बबोधन में कहा कि भारत को तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश पर हमला कर देना चाहिए क्योंकि सनातन का व्यक्ति अत्याचार सहन नहीं करेगा इसका मुंह तोड़ जवाब भारत सरकार को तुरंत दे देना चाहिए हम मांग करते हैं जो अत्याचार बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास जी के साथ हुआ है उन्हें तत्काल बांग्लादेश सरकार रिहा करें। क्योंकि बाप बाप होता है हिंदुस्तान बांग्लादेश का बाप है इसलिए पिता का कर्तव्य बनता है। अगर कोई पुत्र बिगड़ जाए या उद्दंडता से कार्य कर रहा हो तो उसे उसी भाषा में जवाब देना चाहिए महिनों से हिंसा चल रही है, सरकार का कोई कठोर रुख देखने को नहीं मिल रहा ऐसा नहीं है।
भारत सरकार ने कोई कार्य नहीं किया हो कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो सामाजिक पटल पर नहीं रखे जाते जो विपक्षी मेंढकों की तरह उछल कूद कर रहे हैं उन्हें शीतकालीन सत्र में सरकार जवाब देदेगी शीघ्र ही अगले महीने आपको सूचना मिलेगी कि बांग्लादेश के साथ हम लोग क्या-क्या करने वाले हैं। मुसलमान को लेकर उन्होंने कोई वक्तव्य नहीं दिया है उन्होंने कहा मुसलमान के प्रति मैंने एक भी शब्द नहीं कहा मेरा सिर्फ विधर्मी मानसिकता से कार्य करने वालो से मतलब है। उसे इस राष्ट्र में रहने का कोई अधिकार नहीं जिसने भी नागरिकता भारत में ली है धारा 347 में प्रावधान लिखा हुआ है। जिसने भी भारत में नागरिक ले रखी है उसी को देश में रहने का अधिकार होगा। जिन्होंने पाकिस्तान में सनातनियों को नष्ट भ्रष्ट कर दिया बांग्लादेश में दौड़ा-दौड़ा कर मारा जा रहा है यह स्वीकार नहीं होगा। इसी तरह सनातनियों के व्यक्ति भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं हम ऐसे लोगों की आईडी बीसीसी के तहत चेक करवा रहे हैं जिनके पास आईडी खसरा खतौनी नहीं है उनके साथ हमारे भारत सरकार क्या करने वाली है?