Etah News: अपराधियों व चोरों के हौसले बुलंद, बैंक में जंगला काटकर चोरी, चाय वाले को मारी गोली
Etah News: घटना का चौंकाने वाला पहलू यह है कि चोरों ने यह वारदात कोतवाली देहात से मात्र 100-200 मीटर की दूरी पर अंजाम दी, जिससे पुलिस को भी खुली चुनौती दी गई।;
Etah News (Image From Social Media)
Etah News: एटा में चोरों और अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है, जहां एटा-आगरा प्रमुख मार्ग स्थित केनरा बैंक को चोरों ने निशाना बनाया। चोर जंगला काटकर बैंक के अंदर दाखिल हुए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना का चौंकाने वाला पहलू यह है कि चोरों ने यह वारदात कोतवाली देहात से मात्र 100-200 मीटर की दूरी पर अंजाम दी, जिससे पुलिस को भी खुली चुनौती दी गई। बीती रात ही रोडवेज चौकी के समीप दबंगों ने एक चाय वाले को गोली मारकर घायल कर दिया था।
थाना कोतवाली देहात के ग्राम चमकारी स्थित एटा की प्रमुख केनरा बैंक में घुसे चोर डीवीआर और राउटर सहित कुछ अन्य सामान चुरा ले गए। बैंक कर्मियों के अनुसार चोर बैंक के लाकर तक नहीं पहुंच पाए, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बैंक मैनेजर द्वारा अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी सामने आएगी और उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले एटा के जैथरा थाना क्षेत्र में भी चोरों ने करोड़ों की चोरी की थी, लेकिन पुलिस अब तक उस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। वहीं, अलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में पुलिसकर्मी के घर हुई 20-25 लाख की चोरी का मामला भी अनसुलझा है।
क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय ने बताया कि अज्ञात चोर बैंक में जंगला काटकर दाखिल हुए थे। हालांकि, लाकर तोड़ने में नाकाम रहे और केवल सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर चुराकर फरार हो गए। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।