Etah News: एटा में चाय के पैसे मांगने पर दबंगों ने दुकानदार को मारी गोली, पुलिस चौकी के समीप की घटना आरोपी फरार
Etah News: चाय के पैसे मांगना पिता-पुत्र को भारी पड़ गया। कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार रात एक चाय की दुकान पर आरोपियों ने मामूली कहासुनी के बाद दुकानदार पर गोली चला दी।;
Etah News
Etah News: एटा जिले में चाय के पैसे मांगना पिता-पुत्र को भारी पड़ गया। कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार रात एक चाय की दुकान पर आरोपियों ने मामूली कहासुनी के बाद दुकानदार पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हाईयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
कोतवाली नगर के प्रभा रेस्टोरेंट के सामने पिता पुरुषोत्तम और पुत्र सुनील की चाय की दुकान है। घटना रविवार रात लगभग 11:15 बजे की है, जब आरोपी रवि अपने एक अज्ञात साथी के साथ चाय पीने दुकान पर पहुंचा। चाय पीने के बाद जब रवि बिना पैसे दिए वहां से जाने लगा तो सुनील ने उससे चाय के पैसे मांगे। इस पर आरोपी गाली-गलौज करने लगा और रंगबाजी दिखाते हुए अपने पास रखे तमंचे से सुनील पर गोली चला दी।
शहर के जी टी रोड स्थित प्रमुख चौराहा पर गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गोली लगने से सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गई। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए हाईयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। मौके से आरोपी फरार हो चुका है, लेकिन पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं, जिनके आधार पर उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जनपद में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से दबंगों के हौसले बुलंद है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सरेआम शहर के बीचोंबीच पुलिस चौकी से 100 मीटर की तथा चौराहे पर तैनात पुलिस पिकेट के सामने घटी इस घटना ने शहर क्षेत्र की कानून व्यवस्था की कलई खोल दी है। क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।