Etah News: जनपद एटा को मिली बड़ी उपलब्धि, मनरेगा में प्रदेश में प्रथम स्थान
Etah News: मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त संगीता सिंह ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र को इस उपलब्धि के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।;
Etah News (Image From Social Media)
Etah News: जनपद एटा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त संगीता सिंह ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र को इस उपलब्धि के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा 10 मार्च 2025 को जारी सीएम डैशबोर्ड संकेतांक में एटा ने फरवरी 2025 माह में प्रदेश में शीर्ष स्थान पाया। यह उपलब्धि जिलाधिकारी के नेतृत्व में श्रमिक परिवारों को रोजगार देने में मिली है। उल्लेखनीय है कि गत 17 वर्षों में यह दूसरी बार है जब एटा ने मनरेगा में यह उपलब्धि प्राप्त की है। जनपद में मनरेगा के तहत विभिन्न विकास कार्यों पर जोर दिया गया है। छोटे बच्चों की देखभाल के लिए 113 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण परिवारों को सुगमता से राशन पहुंचाने के लिए 75 खाद्यान्न भंडारण संरचनाएं तैयार की गई हैं।
विद्यालयों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 195 परिषदीय और 17 माध्यमिक विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु 415 इंटरलॉकिंग सड़कों और नालियों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही, अब तक 128 अमृत सरोवर तैयार किए जा चुके हैं, जबकि वर्तमान में 17 नए अमृत सरोवर निर्माणाधीन हैं। जिले में मनरेगा योजनाओं के वृहद स्तर पर क्रियान्वयन से न सिर्फ रोजगार उपलब्ध हुआ है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में भी सुधार हुआ है।