Etah News: घर से बाहर बुलाकर लाया था गांव का युवक, नहर में उतराता मिला युवक का शव, हत्या का शक, पुलिस जांच में जुटी
Etah News: घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना मिरहची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।;
Etah News (Image From Social Media)
Etah News: जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुटेना नहर में एक युवक का तैरता हुआ शव मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना मिरहची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई, जो जनपद अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र के जरेटा गांव का निवासी था।
घटना को लेकर मृतक के भाई सुरेंद्र ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने गांव के ही सुरेंद्र नामक व्यक्ति पर विजय की हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को सुरेंद्र मेरे भाई विजय कुमार को अपनी बेटी के घर ले जाने के बहाने बुलाकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद सुरेंद्र तो घर वापस लौट आया, लेकिन विजय घर नहीं पहुंचा। जब विजय के भाई ने सुरेंद्र से इस बारे में पूछताछ की, तो सुरेंद्र कथित तौर पर झगड़ने और मारपीट पर उतारू हो गया।
इस बीच नहर में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना मिरहची की थाना अध्यक्ष नीता माहेश्वरी ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की भी जांच की जाएगी।
फिलहाल पुलिस सुरेंद्र से पूछताछ कर रही है और घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस घटना से गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है, और स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।