Etah News: सरनेम बदलकर पहले युवती से की शादी, फिर परिवार के साथ मिल कर दी हत्या
Etah News: कोतवाली अवागढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम कंटालिया से एक हैरतअंगेज मामला उजागर हुआ है। यहां फेसबुक पर प्यार होने के बाद युवक ने युवती से शादी कर ली।;
Etah News: जनपद के कोतवाली अवागढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम कंटालिया से एक हैरतअंगेज मामला उजागर हुआ है। यहां फेसबुक पर प्यार होने के बाद युवक ने युवती से शादी कर ली। शादी के महज 15 दिन ही बीते थे कि ससुरालीजनों ने युवती की हत्या कर शव को जलाकर राख कर दिया और फिर फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अवागढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम कंटालिया में दिल्ली की रहने वाली एक लड़की को फेसबुक पर कंटालिया ग्राम के युवक आकाश शर्मा से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद कुछ रील भी बनाकर फेसबुक पर अपलोड की। पर दोनों के प्यार का अंत इतना दर्दनाक और हैरतअंगेज होगा ये शायद स्वप्न में भी नहीं सोचा होगा। शादी के बाद लड़की के घरवालों को पता चला कि फेसबुक पर जो आकाश शर्मा उनका जमाई बना था वो वास्तव में आकाश जाटव था।
उसने सरनेम बदलकर युवती को फंसाया और फिर शादी कर ली। वहीं शादी के 15 दिनों के अंदर ही कुछ ऐसा घटा जिससे मामले की जानकारी होने के बाद लोगों को होश उड़ गए। पता चला कि जिस युवती ने फेसबुक पर प्यार के बाद युवक से शादी की थी। उसके पति व ससुरालियों ने युवती की हत्या कर दी और शव को जलाकर फरार हो गये। मृतका दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
घटना के बारे में जलेसर क्षेत्र के सीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि थाना अवागढ़ क्षेत्र के कंटालिया गांव का मामला है जहाँ सूचना मिली थी कि एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुरालियों द्वारा हत्या कर दी है। वहीं उसके शव को जला कर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।