Etah News: कांग्रेसी कर बैठे गृहमंत्री अमित शाह का अपमान, दर्ज हो गया दस पर मुकदमा

Etah News: नगर में फूंके गये केन्द्रीय गृहमंत्री के पुतले की घटना का कोतवाली पुलिस द्वारा स्वतः ही संज्ञान लेते हुए पीसीसी सदस्य सहित लगभग दस कॉंग्रेसियो के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-22 19:14 IST

Etah News ( Photo - Newstrack )

Etah News: जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में शनिवार को नगर के दरगाह रोड स्थित बसन्त टाकिज जलेसर के पास चौराहे पर डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किये जाने के विरोध में कॉंग्रेसियो एवं दलित एवं मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा केन्द्रीय ग्रह मन्त्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। पुतले पर केन्द्रीय गृहमन्त्री जैसा चेहरा बनाया गया था। पुतला दहन के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लिखे गये थे। तथा मौजूद लोगो द्वारा केन्द्रीय गृहमंत्री की तानाशाही का विरोध किया गया।

पीसीसी सदस्य सह दस कांग्रेसियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज

शनिवार को नगर में फूंके गये केन्द्रीय गृहमंत्री के पुतले की घटना का कोतवाली पुलिस द्वारा स्वतः ही संज्ञान लेते हुए पीसीसी सदस्य सहित लगभग दस कॉंग्रेसियो के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस का आरोप है कि पुतले में चौराहे पर आग लगाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। पुतला दहन के दौरान उपस्थित लोगो द्वारा गृहमंत्री के लिए गाली गलौज व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इस कृत्य से जातियों समुदायों के बीच सौहार्द बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है।

कोतवाली पुलिस द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अमित अग्रवाल पुत्र श्रीनिवास अग्रवाल निवासी पीली कोठी जलेसर, बाल किशन यादव पुत्र नामालूम निवासी भूपाल गढी थाना सकरौली, भूरी सिहं दिवाकर पुत्र बाबूराम निवासी जलेसर, सत्यदेव शर्मा पुत्र कुन्जी लाल निवासी महावीरगंज थाना जलेसर,नगेन्द्रपाल सिहं निवासी जैनपुरा थाना जलेसर, फैजल निवासी जलेसर एवं राजेश यादव पता अज्ञात आदि सभी कांग्रेसियों एवं तीन अज्ञातों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News