Etah News: झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस कर्मियों पर युवक ने फेंका पत्थर, कार का टूटा शीशा
Etah News: एक युवक ने गुस्से में घर से निकलकर गाड़ी वहां खड़े पुलिस कर्मियों पर ही पत्थर फेंक कर मारा, जो किसी के न लगकर पास में खड़ी गाड़ी के पीछे के शीशे में जा लगा और शीशा टूट गया ।;
Etah News: एटा जनपद के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के कस्बा स्थित मोहल्ला पश्चिमी जाटवान में एक ही परिवार के दो शराबियों में आपस में शराब के नशे में विवाद हो गया। झगड़े की सूचना 112 पर दी गई। सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वह झगड़े को शांत करा रही थी। तभी एक युवक ने गुस्से में घर से निकलकर गाड़ी वहां खड़े पुलिस कर्मियों पर ही पत्थर फेंक कर मारा, जो किसी के न लगकर पास में खड़ी गाड़ी के पीछे के शीशे में जा लगा और शीशा टूट गया तो वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने घबराकर आनन फानन में घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी। सूचना मिलने पर वहाँ भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और तूल पकड़ रहे मामले को शांत कराया।
डायल 112 पर झगड़े की सूचना
प्रभारी निरीक्षक राजाका रामपुर रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि विद्याबती के नाम से डायल 112 पर झगड़े की सूचना दी गई थी जिसकी सूचना पर पीआरवी 6252 मौके पर पहुंची और वह मामला शांत करने लगी, तभी शराब के नशे में धुत्त जितेंद्र नामक युवक घर से निकलकर आया जो कि शराब का आदी है, उसने फेंक कर पत्थर मारा, जो गाड़ी पर में लगा और मौके से फरार हो गया। जिसमें गाड़ी का शीशा टूट गया है। आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आपको बताते चलें एटा जनपद में अपराधियों व दबंगों के हौसले बुलंद है वह किसी को नहीं छोडते चाहे उनके सामने पुलिस हो या आम आदमी।