Etah News: लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार
Etah News: 10 दिन पूर्व एटा में इस गैंग के सदस्यों द्वारा एक मोबाइल लूट कर दी थी पुलिस को चुनौती भैंस चोरी की कई घटनायें कबूली, लूट का मोबाइल बरामद;
Etah News: जनपद मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 9 जून को अमित कुमार चैहान निवासी दीपपुर थाना सहावर जिला कासगंज द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गयी कि 9 जून को रेलवे ओवर ब्रिज पर शुबह मोर्निंग वाक करते समय एक मैक्स पिकअप में सवार चार अज्ञात युवकों द्वारा रास्ता पूछने का बहाना बनाकर तमंचे के बल पर उनसे उनका मोबाइल (सैमसंग ए-21) छीन कर भाग गए हैं। इस सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पर 394 मैं मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें आज कोतवाली नगर पुलिस द्वारा समय करीब रात्रि 02.50 बजे ग्राम शीतलपुर के पास चेकिंग के दौरान मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर जो एक और आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी तलाशी में लूट का एक सैमसंग मोबाइल, भैंस चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त रस्सी, एक नुकीला डण्डा तथा हंसिया बरामद हुआ है।
पूछताछ में पकड़े गए गैंग के सदस्यों द्वारा अपने अन्य फरार साथियों के साथ जनपद में भैंस चोरी की कई घटनाओं का जुर्म भी स्वीकार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया यह अभियुक्तों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है जो विभिन्न जनपदों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है जिन्होंने एटा जनपद में भी लूट तथा पशु चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दीया है गिरोह का मुखिया छोटेलाल यादव पुत्र सतेन्द्र यादव निवासी अशोक नगर थाना कोतवाली कासगंज है जिसके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति से एक पिकअप गाड़ी यूपी 87 टी 7518 खरीदी गई है जिससे इन सभी द्वारा पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, घटनाओं को अंजाम देते समय छोटेलाल द्वारा ही गाड़ी को चलाया जाता हैसभी अभियुक्त घटनाओं में प्रयुक्त मैक्स पिकअप से आते हैं फिर भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पूर्व उनमें से एक सदस्य को गाॅव में उतार दिया जाता है, जो गाॅव भर में घूम कर पहले रैकी करता है।
उसके बाद जो भी भैंस उसे आसानी से खोलने के लिए मिल जाती है उसे खूंटे से खोलकर वह किसी अन्य निर्जन स्थान पर बाॅध देता है, जब दो-तीन भैंस इकट्ठी हो जाती हैं तो फिर उस सदस्य द्वारा फोन कर अपने अन्य साथियों को उस स्थान पर गाड़ी सहित बुला लिया जाता हैगाड़ी के उस स्थान पर पहुॅचने के बाद नुकीले डण्डे से उन भैंसों के पीछे चुभोकर उन्हें गाड़ी में जबरन चढ़ा लिया जाता है तथा रस्सियों से उन भैंसों के पैरों को बाॅधकर उन्हें गाड़ी में डाल देते हैं। गैंग के सदस्यों द्वारा लूटे गए मोबाइल फोन से ही घटना के समय अपने साथियों से संपर्क किया जाता है, जिससे वे पुलिस की गिरफ्त से बचे रहें। 9 जून को भी अभियुक्तों द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज पर डण्डे से चोट पहुॅचाकर इसी बाबत मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
Also Read
गाड़ी नंबर प्लेट बदल-बदल कर अभियुक्तों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता है 2 जून की रात्रि में समय करीब 03 बजे इसी गैंग के सदस्यों द्वारा ग्राम नावली थाना अवागढ़ में एक भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें पिकअप गाड़ी पर नंबर प्लेट सं- यूपी 74 टी 1095 का प्रयोग किया गया था जो मौके पर टूट कर गिर गई थी।
5 जून तथा 12 जून को भी इसी गैंग के सदस्यों द्वारा क्रमशः ग्राम अमरगोजिया तथा ग्राम कमसान से एक-एक भैंस कुल दो भैंसे चोरी की गई थीं। इन सभी भैंस चोरी की घटनाओं का अभियुक्तों द्वारा अपने फरार साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की गई हैलूटा गया मोबाइल अभियुक्त फिरोज से बरामद किया गया है जो लूट की घटना में वाॅछित सिकंदर का भांजा है। उक्त घटना में फरार छोटेलाल पुत्र सतेन्द्र यादव निवासी अशोक नगर थाना कोतवाली कासगंज, कासगंज, सिकन्दर पुत्र राजू निवासी डेरा बंजारा नगला सुम्मेर थाना कुरावली, मैनपुरी की पुलिस तलाश कर रही है गिरफ्तार किए गए अभियुक्त रफीक पुत्र अहमद का आपराधिक है इस पर एटा कासगंज सहित अलीगढ़ में डेढ दर्जन अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैअभियुक्त सुभान पुत्र पप्पू का भी आपराधिक इतिहास इस पर एटा जनपद में 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं वही फिरोज पुत्र सलीम उर्फ शरीफ का भी आपराधिक इतिहास है जिस पर विभिन्न थानों में 5 मुकदमे दर्ज हैं रफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एटा की प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह उपनिरीक्षक संजय सिंह व अनुज सिंह संदीप कुमार राणा सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की प्रमुख भूमिका रही