Etah News: दो पक्षों के मामूली झगड़े ने ले लिया बड़ा रूप, जमकर हुई मारपीट, चले ईंट पत्थर, पीएसी ने किया मार्च
Etah News: मामूली विवाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कुशवाहा समाज के लोगों के घर आ जाने पर दोनों समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और मारपीट प्रारंभ हो गई इसी बीच पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गयी।;
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर में कढ़ाई -भगोने को लेकर चल रहे विवाद में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कुशवाहा समाज के लोगों के घर आ जाने पर दोनों समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और दोनों समाज के लोग आमने सामने आ गये और मारपीट प्रारंभ हो गई इसी बीच पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गयी।
घटनाक्रम के अनुसार गत एक माह पूर्व मुस्लिम पक्ष द्वारा एक हिन्दू व्यक्ति को घर बुलाकर की गई बुरी तरह से मारपीट के बाद मंगलवार को एक बार फिर दोनों समुदाय के लोगों में विवाद हो गया। गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पाते ही सीओ नीतीश गर्ग एवं प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स एवं पीएसी मौके पर पहुंच गई है। सीओ के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी फोर्स द्वारा गांव में फ्लैग मार्च किया गया।
ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग एक माह पूर्व थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव हसनगढ़ निवासी याद अली पुत्र अकबर खां द्वारा गांव के ही विनोद कुमार कुशवाह पुत्र भीष्म पाल को घर बुलाकर बुरी तरह से मारापीटा गया था। आरोप है कि आरोपी शाम के वक्त विनोद को मरणासन्न अवस्था मे उसके घर के पास डाल गये थे। इस घटना का पुलिस द्वारा पीड़ित विनोद की तहरीर पर थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि मंगलवार को याद अली पक्ष के लोगो द्वारा विनोद कुशवाह के घर पर चढ़कर गाली गलौज करना शुरूकर दिया विरोध करने पर दौनो पक्षो में मारपीट होना शुरू हो गयी। देखते देखते मामला हिन्दू -मुस्लिम बन गया। और दौनो समुदाय के लोगो ने एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया।
जलेसर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि गांव के याद अली व विनोद पुराने मित्र थे लगभग दो वर्ष पूर्व याद अली की माँ की मृत्यु हो गयी थी। विनोद के लड़के ने याद अली के यहाँ भाड़े पर भगौने और कढ़ाई देने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर याद अली विनोद से दुश्मनी मानता है लगभग दो माह पूर्व याद अली विनोद को अपने घर बाइक से ले गया। और घर मे बन्द कर याद अली और उसके परिजनों ने विनोद को बुरी तरह से मारा पीट कर लहूलुहान कर दिया था।
किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी
इस घटना की प्राथमिकी कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज कर ली गयी थी। मंगलवार को इसी घटना को लेकर दोनों पक्षों में पुनः मारपीट हो गई। इस घटना के बाद मुस्लिम पक्ष के दो दर्जन युवकों ने मोहित नाम के युवक पर घेरकर हमला करने का प्रयास किया गया। मगर पुलिस फ़ोर्स की मुस्तैदी के चलते मुस्लिम युवक अपने मकसद में कामयाब नही हो सके। दोनों घटनाओं को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नही दी गयी है।