Etah News: आटा लेने गयी किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाकर की छेड़छाड़ दी जान से मारने की धमकी

Etah News: एक किशोरी को बाइक सवार मनचलों ने जबरन बाइक पर बैठा लिया और किशोरी से छेड़खानी करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए ।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-11-21 20:33 IST

आटा लेने गयी किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाकर की छेड़छाड़ दी जान से मारने की धमकी: Photo- Newstrack

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर से चक्की पर आटा लेने जा रही एक किशोरी को बाइक सवार मनचलों ने जबरन बाइक पर बैठा लिया और किशोरी से छेड़खानी करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । घटना की शिकायत किशोरी की माँ द्वारा कोतवाली पुलिस से की गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

तहरीर के आधार पर प्राप्त जानकारी के अनुसार देवी पत्नी निहाल सिंह निवासी गांव मिर्जापुर शेरपुर थाना जलेसर जनपद एटा की निवासी है। पीड़िता पिछले 08 साल से आगरा में अपने पति के साथ रह रही है। पीड़िता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीया बेटी मुस्कान अपनी दादी के पास गांव मिर्जापुर शेरपुर में रहती है। मुस्कान अपनी माँ के पास गत 15 नवम्बर 24 को आगरा गयी थी और फिर 19 नवम्बर 24 को वापस गांव आयी। मुस्कान ने अपनी माँ को बताया कि 19 नवम्बर 24 को शाम लगभग पौने चार बजे वह आटा लाने के लिये सरायनीम जा रही थी।

कपड़े खींचते हुए छेड़छाड़ की और मार डालने की धमकी

तभी रास्ते में बाइक पर दो लड़के पीछे से आये और उससे बाइक पर बैठने के लिये बोले मुस्कान को लगा कि ये लोग सराय नीम तक छोड़ देंगे यह सोच कर वह बाइक पर बैठ गयी। लेकिन वो लोग बाइक को पधैरा वाले रोड पर ले गये फिर पधेरा से जलेसर वाले रोड पर ले आये फिर आगरा चौराहा बस स्टैण्ड के आस पास बाइक रोककर शिकायत करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे कहने लगे कि तुझे और तेरे घरवालों को मार देंगे नहीं तो मेरे साथ चल और पर मुस्कान के कपड़े खींचते हुए छेड़छाड़ करने लगे फिर उक्त लोगों द्वारा मुस्कान को जलेसर-आगरा रोड स्थित भैंस फाटक आगरा रोड पर ले जाकर बाइक रोक ली। जब आरोपियों को मुस्कान की देर तक घर न पहुचने पर खोजबीन किये जाने की जानकारी हुई तो वे उसे आगरा रोड पर छोड़ गये उसके बाद उन लड़कों का मामा सरायनीम तक मुस्कान को छोड़ गया।

पीड़िता की माँ द्वारा घटना का अभियोग दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर राघव ने बताया कि घटना की दिन पुरानी है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News