Etah News: कार बुकिंग कर चालक की हत्या करने वाले लूटरें गिरफ्तार, एसएसपी ने पुलिस टीम को दी शाबाशी

Etah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया उक्त गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त अंतर राज्यीय कार चोर गैंग के सदस्य हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम पर विभिन्न थानों में गंभीर घटनाओं के जिनमें हत्या, लूट,चोरी, जैसी गंभीर धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-01-14 21:55 IST

Etah News (Pic:Newstrack)

Etah News: एटा जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र में 4 जनवरी को अपनी कार को बुकिंग पर लेकर गए युवक सहित गाड़ी के गायब हो जाने तथा दो दिन बाद भी वापस न आने की सूचना युवक के भाई ने थाना जैथरा पुलिस को दी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर एक गुमशुदगी दर्ज की गई। घटना के संबंध में 6 जनवरी को मृतक के भाई थाना जैथरा के ग्राम लहचौरा निवासी राजू पुत्र देशराज सिंह द्वारा धाना जैथरा पर सूचना दी गई कि उनका भाई दिलीप उम्र करीब 32 वर्ष दिनांक 4. जनवरी को ईको अपनी ईको कार की बुकिंग लेकर फर्रुखाबाद गया था। 2 दिन तक घर वापस ना आने पर उक्त सूचना पर थाना जैथरा पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

आरोपियों से बरामद हुए इतने समान

घटना के चार दिन बाद घर से बुकिंग लेकर गए दिलीप का शव चार दिन बाद जनपद बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र से, बरामद हुआ तथा ईको गाड़ी नगला नरथर थाना पटियाली जनपद कासगंज से बरामद होने पर गुमशुदगी को मुअसं 14/24 धारा 147, 364, 302, 120बी में तरमीम किया गया। घटना की पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद पुलिस ने आज 14 जनवरी को थाना जैथरा पुलिस द्वारा की विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त गण अर्जुन उर्फ शिवम पुत्र अहिबरन तथा रवि पुत्र दुर्गपाल निवासी गण रसीदपुर थाना जैथरा जनपद एटा को ग्राम नगला अमरसिंह को जाने वाले रास्ते से समय करीब 12.10 बजे आज घटना में प्रयोग किये गये दो अवैध देशी तमंचा, चार जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार शातिर लुटेरे हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर थानास्तर से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया उक्त गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त अंतर राज्यीय कार चोर गैंग के सदस्य हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम पर विभिन्न थानों में गंभीर घटनाओं के जिनमें हत्या, लूट,चोरी, जैसी गंभीर धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं फरार अभियुक्त छोटे उर्फ छोटू निवासी रसीदपुर थाना जैथरा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने घटना का खुलासा कर शातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने वाले थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित पुलिस टीम की तारीफ की।

Tags:    

Similar News