Etah News: सगे भाई के हत्यारे पुत्र ने जेल से छूटने पर पिता को भी गोली मारकर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

Etah News: घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-24 11:16 IST

पुत्र ने जेल से छूटने पर पिता को भी गोली मारकर किया घायल  (photo: social media )

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ के समीप जनपद फिरोजाबाद के गांव फरैंदा से जनपद एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम भवानी नगर बाइक से अपनी पत्नी सुनीता के साथ जा रहे 50 वर्षीय ज्वाला प्रसाद को उसके ही सगे पुत्र रामअवतार ने रास्ते में गोली मार दी । गोली पिता के बायें हाथ में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ के समीप ज्वाला प्रसाद अपनी पत्नी सुनीता के साथ अपनी ससुराल अवागढ़ के ग्राम नगला भवानी जा रहा था । तभी उसका पीछा करते आ रहे उनके ही सगे कलयुगी पुत्र ने रामअवतार को अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिता को गोली मार दी, जिसमें उनके साथ जा रही उनकी पत्नी सुनीता बाल बाल बच गयी । अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि थाना अवागढ़ क्षेत्र के राजगढ़ के समीप एक पुत्र ने अपने दो साथियों के साथ पिता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की सूचना पुलिस को मिली थी । घटना की सूचना पर पहुंची थाना अवागढ़ तथा वसुंधरा चौकी पुलिस ने घायल ज्वाला प्रसाद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया । प्रथम दृष्टि में उक्त घटना घरेलू रंजिश की बताई जाती है । पुलिस घटना की जांच कर रही है ।

पत्नी सुनीता का मेडिकल कॉलेज में उपचार 

ज्वाला प्रसाद की पत्नी सुनीता ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान बताया कि रामकुमार ने मेरे दूसरे बेटे को गोली मार कर हत्या कर दी थी , तभी से वह जेल में था । अब वह छूट कर आया है। हम लोगों ने उसकी जमानत नहीं कराई थी । इसी को वह रंजिश मांन रहा है । जिस कारण उसने मेरे पति पर हमला कर हत्या का प्रयास किया है, उसके साथ उसका पुत्र तथा उसका साला विकेश भी था ।

Tags:    

Similar News