Etah News: भेसों को चारा डालने गई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लगा हत्या का आरोप

Etah News: मौत का कारण जानने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को सूचना भेज दी गई है। वे मौके पर स्थिति की जांच कर कारण जानने का प्रयास करेंगे।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-06 12:21 IST

 भेसों को चारा डालने गयी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लगा हत्या का आरोप (newstrack)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला रूनी में आज सुबह घर के पास बने घेर में भैंस चराने गई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या की गई है। प्रभारी निरीक्षक अवागढ़ ने बताया कि आज सुबह 5 बजे 45 वर्षीय निवेशक पत्नी अनिल कुमार अपने घर के पास बने घेर में भैंस चराने गई थी, तभी अचानक सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चोट की प्रकृति से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे किसी ने घायल किया है, यह भैंस द्वारा लगाई गई चोट नहीं लग रही है।

मौत का कारण जानने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को सूचना भेज दी गई है। वे मौके पर स्थिति की जांच कर कारण जानने का प्रयास करेंगे। वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। मृतका के पति अनिल कुमार का कहना है कि मेरी पत्नी निवेशक रोजाना की तरह आज सुबह भैंस चराने गई थी। इसी दौरान अज्ञात युवक ने उस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर जब हम बाड़े में पहुंचे तो वह दर्द से तड़प रही थी। जब हम उसे डॉक्टर के पास ले जाने की तैयारी कर रहे थे तो उसने दर्द से तड़प कर दम तोड़ दिया।

यह साजिश के तहत की गई हत्या प्रतीत हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी जिसके चलते कोई मेरी पत्नी की हत्या कर दे। घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है कि यह मौत है या हत्या?

Tags:    

Similar News