Etawah News: प्रो.रामगोपाल यादव के भाई के निधन में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव, दुःख की घड़ी में यादव परिवार

Etawah News: यूपी के इटावा में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बड़े भाई का 96 साल की उम्र में निधन हो गया। जिसके बाद निधन में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे।

Report :  Ashraf Ansari
Update: 2023-10-02 12:32 GMT

प्रो.रामगोपाल यादव के भाई के निधन में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव, दुःख की घड़ी में यादव परिवार: Video- Newstrack

Etawah News: यूपी के इटावा में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बड़े भाई का 96 साल की उम्र में निधन हो गया। जिसके बाद निधन में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे।

अतर सिंह के निधन में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव

इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह का 96 साल की उम्र में निधन हो गया। निधन की सूचना मिलने के सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी निधन में शामिल होने के लिए पहुंचे। दरअसल बताते चलें सैफई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह का अचानक से निधन हो गया।


निधन की जानकारी मिलने के बाद प्रोफेसर राम गोपाल यादव अपने भाई के निधन में शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने भाई को नम आंखों से याद किया। वहीं अतर सिंह की निधन होने की जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय है अध्यक्ष अखिलेश यादव कोई तो वह है दिल्ली से सैफई एक्सप्रेस वे के जरिए पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी चाचा अतर सिंह को नम आँखों से याद किया। उनके पार्थिक शरीर के पास गए और उनके पार्थिक शरीर पर फूल अर्पित किए।

निधन के दौरान एक साथ दिखा यादव परिवार

अतर सिंह के 96 साल की उम्र में निधन हो जाने के बाद सैफई में यादव परिवार एक साथ देखा गया। जिसमें अतर सिंह की भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव उनके बेटे अक्षय यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, उनके बेटे अंकुर यादव मौके पर मौजूद रहे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव समेत परिवार के अन्य लोग भी मौके पर मौजूद दिखाई दिए।अतर सिंह यादव की निधन के बाद भारी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे जहां पर सभी ने नम आँखों से अतर सिंह को याद किया।

Tags:    

Similar News