Etawah News: प्रेमिका का हुआ रिश्ता तय, नाराज प्रेमी ने लड़की पर कर दिया चाकुओं से हमला

Etawah News: आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-25 14:42 IST

Etawah News: इटावा में एक प्रेमी के द्वारा प्रेमिका के ऊपर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया गया। हमला किए जाने के बाद युवती घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया गया।

सड़क पर प्रेमी ने प्रेमिका पर किया हमला

इटावा के कोतवाली इलाके में उसे समय सनसनी फैल गई जब एक प्रेमी के द्वारा अपनी प्रेमिका के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था तभी आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया गया।

घटना के बारे में युवती की बहन ने दी जानकारी

कोतवाली इलाके में लड़की के ऊपर चाकू से हुए हमले के मामले में लड़की की छोटी बहन ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं और मेरी बहन किसी काम से बाजार जा रहे थे। तभी अचानक से एक लड़का आता है और मेरी बहन से कहता है कि तुमने मुझसे बात करना क्यों बंद कर दिया। इतने में मेरी बहन उन्हें कुछ जवाब देती है और कुछ देर बाद वह मेरी बहन के पीठ और पेट पर चाकू से हमला कर देता है। इसके बाद मैं रोने लगती हूं तो आसपास के लोग मौके पर आती है और आरोपी को गिरफ्तार करवा देते हैं। वही बताया कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकसूदपुरा मोहल्ले की रहने वाली है। मेरी बहन की कुछ समय पहले शादी पक्की हो गई थी। इसी को लेकर वह नाराज था और उसने हमला किया।

एसएसपी ने मामले को लेकर दी जानकारी

घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोतवाली इलाके में एक युवक के द्वारा एक युवती के ऊपर चाकू से हमला किया गया था। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को उसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। वही इस हमले में घायल हुई लड़की को लेकर बताया जा रहा है कि उसकी हालत बेहतर है।

Tags:    

Similar News