Etawah News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर डीएम ने दिलाई शपथ, मतदान की अहमियत पर की चर्चा

Etawah News: इटावा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर विकास भवन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा शामिल होने पहुंचे।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-25 18:55 IST

DM administered oath On National Voter's Day (Photo: Social Media)

Etawah News: इटावा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर विकास भवन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा शामिल होने पहुंचे। जहां राष्ट्रीय मतदाता दिवस की मौके पर लोगों को जागरूक करने का काम किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में DM ने दी जानकारी

इटावा में शनिवार को विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा शामिल होने पहुंचे। जिलाधिकारी ने सभागार में मौजूद लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जागरूक करने का काम किया उन्होंने बताया कि हम लोग हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते हैं अबकी बार 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस मौके पर मतदाताओं को उनके अधिकारों और उनके कर्तव्य के बारे में जानकारी दी जाती है। अगर लोकतांत्रिक की असल वजह पूछी जाए तो वह मतदाताओं पर टिकी होती है क्योंकि मतदाता अपना वोट करते हैं तभी लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है।


डीएम ने दिलाई शपथ

विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने के प्रति शपथ दिलाने का काम किया। वहीं लोगों से अपील की मतदान के दिन आप लोग अपना सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने का काम जरुर करें। वही इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने दो दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष के दो वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित करने का काम किया। तो वही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पांच युवाओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया किया। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।



 


Tags:    

Similar News