Etawah News: दिल्ली से चोरी की गई स्कूटी के साथ एक चोर को पुलिस ने पकड़ा, कब्जे से तमंचा बरामद

Etawah News: पुलिस के द्वारा एक चोर को गिरफ्तार करने का काम किया गया जिसके पास से पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई स्कूटी को बरामद किया है। वहीं पकड़े गए चोर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-25 17:31 IST

स्कूटी के साथ चोर को पुलिस ने पकड़ा (Photo- Social Media)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में चोरी के मामलों में अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर रही है। ऐसा ही कुछ चौबिया इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने एक चोर को एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।

अपराधिक सूचना पर चोर तक पहुंची पुलिस

बताते चलें कि 25 जनवरी को पुलिस के द्वारा संदिग्ध लोगों को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति बीना की ओर से लोकपुरा होते हुए आ रहा है। उसके पास एक चोरी की स्कूटी और एक अवैध तमंचा भी मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने चोर को लोकपुरा रमायन के पास से स्कूटी के साथ गिरफ्तार करने का काम किया।

दिल्ली से चोरी की गई थी स्कूटी

पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये तथा स्कूटी के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह स्कूटी मैंने दिल्ली के थाना गोविन्दपुरी क्षेत्रान्तर्गत चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर पाया गया कि स्कूटी की चोरी के सम्बन्ध में थाना गोविन्दपुरी पर मु0अ0सं0 038435/2024 धारा 305(2) बीएनएस मुकदमा पंजीकृत मिला। वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल तक पहुंचाने का काम किया।

Tags:    

Similar News