Etawah News : सड़क पर पलटा ई-रिक्शा, तीन नर्सिंग छात्राएं समेत चालक घायल
Etawah News : सड़क दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचे घायलों को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां पर तीन छात्राओं समेत एक ई रिक्शा चालक को लाया गया था।;
Etawah News: कोतवाली इलाके में सवारियों को लेकर जा रहा है एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ई-रिक्शा चालक का बिगड़ा संतुलन
इटावा में एक ई रिक्शा पलटने से उसमें सवार तीन नर्सिंग की छात्राएं घायल हो गई। जिन्हें आसपास की लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करने का काम किया गया। बताते चलें कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत काली वाहन मंदिर के पास का है। यहां एक ई रिक्शा में सवार होकर कुछ लोग जा रहे थे तभी अचानक से ई रिक्शा चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 3 नर्सिंग छात्राएं समेत चालक घायल हो गया।
ई रिक्शा में बैठकर कॉलेज जा रही थी छात्राएं
ई रिक्शा नियंत्रित होकर पलट जाने के मामले में घायल हुई छात्राओं ने जानकारी देते हुए बताया है कि बलराम सिंह नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करती है और रोजाना की तरह वह मंगलवार को कॉलेज में पढ़ाई के लिए जा रही थी। तभी ई रिक्शा काली वाहन मंदिर के पास में पहुंचा। जहां अचानक से ई रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया जिसमें हम सभी लोग घायल हो गए।
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने दी जानकारी
सड़क दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचे घायलों को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां पर तीन छात्राओं समेत एक ई रिक्शा चालक को लाया गया था। उनको कुछ मामूली चोटे आई थी जिनका देखा गया। उनकी जांच भी की जा रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि छात्राओं को कोई गंभीर चोटे तो नहीं आई है।फिलहाल में छात्राओं का उपचार किया जा रहा।