Etawah News: दिवाली पर बिजली विभाग नहीं चलाएगा चेकिंग अभियान, अधीक्षण अभियंता की खास अपील
Etawah News: बिजली विभाग के अधिकारियों ने जनपद वासियों से अपील की है कि वह बिजली की चोरी बिल्कुल ना करें क्योंकि बिजली की चोरी करना गैरकानूनी है और ऐसा करके आप बिजली विभाग को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।
Etawah News: इटावा में बिजली विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके द्वारा दिवाली के त्यौहार के मौके पर विद्युत विधुत अभियान नहीं चलाया जाएगा। वहीं जनता से अपील कि है कि बिजली चोरी करके नहीं जलायें।
देशभर में दीपावली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। दीपावली के त्योहार के मौके पर सभी के घर रोशनी जगमगाती है। ऐसे में किसी भी घर में अंधेरा ना हो इसे लेकर इटावा जिले में विद्युत विभाग के द्वारा एक ऐलान किया गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि बिजली विभाग त्योहार के मौके पर चेकिंग अभियान नहीं चलाएगा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षक मनोज गौड़ और अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के द्वारा यह फैसला लिया गया है।
बिजली की ना करें चोरी
बिजली विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे कई इलाके है जहां पर अभी भी बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। जनपद वासियों से अपील की है कि वह बिजली की चोरी बिल्कुल ना करें क्योंकि बिजली की चोरी करना गैरकानूनी है और ऐसा करके आप बिजली विभाग को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। वही ऐसे में अगर आप बिजली चोरी करते पकड़े जाते है तो जुर्माना लगाया जायेगा। वहीं विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन लोगों के बिजली के बिल बकाया हैं वह समय पर अपने बिजली के बिल को जमा किया करें। स्मार्ट मीटर को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि धीरे-धीरे प्रदेश में जगह-जगह पर स्मार्ट मीटर लगने लगे हैं। जल्द ही जिले में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। जिससे विद्युत विभाग के कार्यालय के उपभोक्ताओं को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वही दीपावली के त्यौहार के मौके पर जनपद वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।