Etawah News: गृहमंत्री का पोस्टर जलाना बीएसपी कार्यकर्ताओं को पड़ा महंगा, 2 किया गिरफ्तार

Etawah News: इटावा में बीएसपी के द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान को लेकर कलेक्टर परिसर में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पोस्टर को जलाने का काम किया। जिस पर पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-24 17:16 IST

BSP Protest (Photo: Newstrack)

Etawah News: इटावा में बीएसपी के द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान को लेकर कलेक्टर परिसर में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पोस्टर को जलाने का काम किया। जिस पर पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

अमित शाह को लेकर BSP कार्यकर्ताओं में नाराजगी

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद से माहौल काफी गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। तो वहीं विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं और उन्हें पद से हटाने की राष्ट्रपति से अपील कर रहे हैं। वही इटावा में भी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह मुरादाबाद के नारे लगाते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की। पार्टी के लोगों के द्वारा गृहमंत्री का पोस्टर भी चलाया गया जिसको लेकर पुलिस ने दो पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का काम किया।

शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा था प्रदर्शन

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के आवाहन पर 24 दिसंबर को देशभर के मुख्यालय पर बीएसपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इटावा में विरोध प्रदर्शन के दौरान दो पार्टी के कार्यकर्ताओं को सिविल लाइन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के लोग काफी नाराज दिखाई दिए। बीएसपी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोका और हमारे पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। आगे कहा कि हम लोगों ने किसी भी तरीके का कोई भी उल्लंघन नहीं किया है। वही कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा कि उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर को जलाया और पैरों तले कुचलना का काम किया। बीएसपी अध्यक्ष का कहना है कि किसी ने भी पोस्टर ना तो जलाया है और ना पर से कुचला है। तानाशाही तरीके से हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

 

Tags:    

Similar News