Etawah News: सड़क पर खड़ी ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक महिला समेत पांच घायल

Etawah News : प्रदेश के इटावा में इकदिल थाना क्षेम में ग्राम मनिया मऊ से नेशनल हाइवे पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-06-08 20:42 IST

Etawah News :  प्रदेश के इटावा में इकदिल थाना क्षेम में ग्राम मनिया मऊ से नेशनल हाइवे पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा। 

जानकारी के मुताबिक, इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मनिया मऊ के पास नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था, जिस वहज से कार दुघर्टना का शिकार हो गई है। इस दुर्घटना में कार सड़क पर पलट गई। जिसके बाद कार में सवार लोगों में चीख पुकार शुरू हो गए। वहीं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने घायलों को कार के अंदर से बाहर निकाला।

बाबरपुर से इटावा जा रहे थे कार सवार

इकदिल इलाके के नेशनल हाईवे 2 पर कार दुर्घटना का शिकार हो जाने के मामले में जब पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करने का काम किया। इसमें बताया गया कि एक महिला और चार पुरुष घायल अवस्था में अस्पताल में पहुंचे हैं। वही पुलिस ने सड़क पर पड़ी कार को साइड में कराया।

बताते चलें कि नेशनल नेशनल हाईवे 2 पर रोजाना दुर्घटना से जुड़ा कोई न कोई मामला सामने आता है। इसकी वजह यह है कि सड़क किनारे ट्रक चालक अपने वाहन खड़ा कर देते हैं और उसके बाद सामने से आ रहा वाहन चालक ट्रक को नहीं देख पता है और दुर्घटना का शिकार हो जाता है।

Tags:    

Similar News