Etawah: चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Etawah: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की लगातार पुलिस कोशिश करते हुए दिखाई दे रही है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-29 16:16 IST

चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।

घर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम

इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की लगातार पुलिस कोशिश करते हुए दिखाई दे रही है। वहीं सिविल लाइन पुलिस के द्वारा एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया गया। बताते चले की वादी उपदेश कुमार पुत्र बालकराम निवासी वैशालीपुरम थाना सिविल लाइन जनपद द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीरी सूचना दी गयी कि जब वह अपने भांजे की शादी में नगला बरी गये थे तभी 23 नवंबर 2024 की रात को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर से सामान चोरी कर लिया गया जिसकी सूचना उनके पड़ोसी द्वारा उन्हें दी गयी।

अपराधिक सूचना पर पकड़ा गया चोर

चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए सिविल लाइन पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को सूचना मिलती है की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर लाइन सफारी के पास में खड़े हुए हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां पर एक बाल अपचारी समेत अबरार नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया गया।

अबरार ने पुलिस पर की फायरिंग

पकड़े गये अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 मोबाइल, 1900 रूपये बरामद किये गये । जिनके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल उसने अपने अन्य साथियों के साथ 23 नवंबर 2024 की रात्रि को वैशालीपुरम कालोनी में घर का ताला तोड़कर चोरी किया था तथा चोरी किये गये सामान को बेचकर जो पैसे मिले थे यह वही रूपये हैं और बताया कि उस चोरी के दौरान मेरे पास 01 अवैध तमन्चा व कारतूस भी था। जिसे मैंने लायन सफारी की दक्षिणी बाउन्ड्री के पास झाड़ियों में छिपा रखा है।

निशादेही के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को उसके बताये गये स्थान पर ले जाया गया तो उसके द्वारा आरक्षी कमरूद्दीन को धक्का देकर भागने का प्रयास करते हुये तमन्चा उठाकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो 01 गोली अभियुक्त अबरार के बांये पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में 21.05 बजे 01 अवैध तमन्चा, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया तथा उपचार हेतु मोतीझील इटावा में भर्ती कराया गया।

Tags:    

Similar News