Etawah: खेलते-खेलते तालाब में गिरने से बच्ची की हुई मौत, परिवार में छाया मातम
Etawah: जिले के एक गांव में एक बच्ची के तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उनका रो रोकर बुरा हाल देखने को मिला।;
Etawah News: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत बच्ची का तालाब में शव तैरता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
तालाब में तैर रहा था बच्ची का शव
इटावा जिले के एक गांव में एक बच्ची के तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उनका रो रोकर बुरा हाल देखने को मिला। बताते चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुर जखोली का हैं। कुछ लोग शनिवार को तालाब के पास से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर तालाब में तैरती हुई बच्ची के शव पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को तालाब से बाहर निकाला।
खेलते-खेलते तालाब में गिर गई थी बच्ची
मामले को लेकर पता चला कि शेखूपुर जखोली गांव में रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह की 4 साल की बेटी मनु उर्फ वृतिका उसमें रहने वाले दीपू के बेटे अभिषेक के साथ में शुक्रवार को मंदिर के पास में खेल रही थी तभी खेलते-खेलते बच्ची तालाब के किनारे पर पहुंच गई जहां पर उसका पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गई। वही साथ में खेल रहा अभिषेक तुरंत अपने परिवार के लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी देता है।
परिवार के लोग तुरंत तालाब के पास में पहुंचते हैं और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी जाती है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस तालाब में गौतखोरो की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी जाती है लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चलता है। वहीं बच्ची का आज तालाब में शव उतराता हुआ दिखाई देता है। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी जाती है तो वही पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है।