Etawah News: एसएसपी ने वाहन चालकों को बांटे हेलमेट, बोले- नियमों का करें पालन

Etawah News: इटावा में यातायात माह को लेकर लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिसको लेकर नुक्कड़ समय की जा रही है तो वहीं लोगों से अपील भी की जा रहे।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-28 16:33 IST

Etawah News (Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एसएसपी ने सड़क पर निकाल कर लोगों से वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने की अपील की और कहा आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है।

एसएसपी ने बांटे हेलमेट

इटावा में यातायात माह को लेकर लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिसको लेकर नुक्कड़ समय की जा रही है तो वहीं लोगों से अपील भी की जा रहे। इसी को लेकर आज एनसीसी कैंडिडेट के साथ मिलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सड़क पर निकल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया। तो वहीं बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को रोक कर उनको हेलमेट देने का काम किया और उनसे अपील की आप हमेशा हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं।

एसएसपी ने लोगों से की अपील

सड़क सुरक्षा माह को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि नवंबर के महीने में इस अभियान को चलाया जाता है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश भी हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में 50% तक की कमी लाना है। जिसको लेकर हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर वह दो पहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट का इस्तेमाल करें और अपने दो पहिया वाहन पर दो से ज्यादा लोगों को ना बैठाये। तो वहीं कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें जिससे आप सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बच सके। वाहन चलाते समय आप इस बात पर ध्यान दें कि आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है। इसी के क्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों को हेलमेट देने का काम किया गया है।

Tags:    

Similar News