Etawah News: 25 हजार के इनामियां अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक तमंचा बरामद
Etawah News: इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे जनपद में आपराधिक मामलों को कम किया जा सके।
Etawah News: इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने एक इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया जिसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
अपराधिक सूचना पर मिली सफलता
Aऐसा ही कुछ चौबिया इलाके में देखने को मिला। जहां पर पुलिस ने एक इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया। बताते चलें कि चौबिया पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी अपराधिक सूचना मिली कि पीपल पुलिया के पास में एक अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ में खड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया गया।
अभियुक्त पर था 25000 का इनाम
चौबिया पुलिस के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रविंद्र उर्फ फौजी बताया। आरोपी ग्राम बाऊथ थाना बलरई जनपद इटावा का रहने वाला है। उसके ऊपर हाथरस गेट थाने में मुकदमा भी दर्ज है जो की काफी दिनों से वांछित चल रहा था। आरोपी के ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित था। इसको पकड़ने के लिए लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन चौबिया पुलिस ने आपराधिक सूचना पर उसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल पहुंचाया।