Etawah News : नाबालिक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कट कर मौत, परिवार में मचा कोहराम

Etawah News : प्रदेश के इटावा में एक नाबालिक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। हादसे की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है, वह जांच पड़ताल में जुट गई।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-06-21 21:05 IST

Etawah News : प्रदेश के इटावा में एक नाबालिक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। हादसे की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है, वह जांच पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले में उस समय परिवार के लोग सदमे में आ गए, जब उनके घर की एक नाबालिक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बारे में बताया गया कि एक नाबालिक युवती अपने घर से खेत पर शौंच क्रिया के लिए निकली हुई थी। तभी गांव के कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे एक लड़की का शव देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की की शिनाख्त करते कराते हुए कार्रवाई में जुट गई।

शौंच क्रिया के लिए घर से निकली थी युवती

बताते चलें कि नाबालिक लड़की का शव इकदिल थाना क्षेत्र रामनगर नावली के पास में मिला था। मामले की जब गंभीरता से जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि लड़की का नाम काजल है और उसके पिता का नाम कमल किशोर है। लड़की की उम्र 17 साल बताई गई है। लड़की का शव बहुत बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया था। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि लड़की की आखिरकार कैसे मौत हुई। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि लड़की की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हों गई होगी। फिलहाल में इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस के द्वारा लड़की की शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया और आगे की जांच पड़ताल शुरू की गई।

Tags:    

Similar News