Etawah: 'बीजेपी से बड़ा बेईमान आज तक नहीं देखा', शिवपाल ने योगी सरकार पर साधा निशाना..रामगोपाल यादव भी बरसे
Etawah News: शिवपाल यादव ने प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर कहा कि, 'छोटे से लेकर बड़ा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। छोटे-छोटे काम के लिए गरीबों को परेशान किया जा रहा है।'
Etawah News: इटावा में सहकारिता बैंक के 73वां स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार (18 नवंबर) कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) कार्यक्रम में शरीक हुए। सपा के दोनों नेताओं ने यहां बीजेपी सरकार पर हमला बोला।
शिवपाल यादव ने बीजेपी को बताया बेईमान
इटावा में कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बैंक की स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां उनके साथ राम गोपाल यादव भी रहे। दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, गरीबों के लिए कोऑपरेटिव बैंक बनाई गई थी लेकिन सरकार इस पर भी अपनी नजर बनाई हुई है। उन्होंने कहा, बीजेपी से बड़ा बेईमान आज तक नहीं देखा।
'छोटे से बड़ा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है'
शिवपाल यादव ने प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर कहा कि, 'छोटे से लेकर बड़ा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। छोटे-छोटे काम के लिए गरीबों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, समाजवादी पार्टी को मजबूर किया जा रहा है कि वह आंदोलन करें। लेकिन यही हालत रही तो सपा आंदोलन को मजबूर होगी। सपा नेता ने प्रदेश में बेरोजगारी की बढ़ती रफ़्तार और युवाओं की परेशानियों को उठाया। बोले, सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही।'
कोरोना के दौरान भी सहकारी बैंक का सराहनीय काम
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने भी शिरकत की। संबोधन में उन्होंने कहा, 'जिला कोऑपरेटिव बैंक की तरफ से 300 गुना फायदा हुआ है। कोरोना काल के वक़्त देखा गया था कि सभी बैंकों पर महामारी का असर था लेकिन, कोऑपरेटिव बैंक लगातार काम करता रहा। किसी भी तरीके से बैंक में कोई रुकावट नहीं आई। बैंक कर्मचारी, अधिकारी और बैंक के अध्यक्ष की तरफ से कई ऐसे काम किए गए जिसकी वजह से बैंक को काफी फायदा मिला।'
'खिलाफ बोलने पर सरकार भेज देती है ED'
इसी के साथ रामगोपाल यादव ने कहा, इस वक्त इस देश में हर कोई व्यक्ति बीजेपी से परेशान है। साधारण व्यक्ति बीजेपी के खिलाफ बोलता है तो उसके खिलाफ ईडी लगा दी जाती है। अगर, कोई सीधा-साधा व्यक्ति बीजेपी के खिलाफ बोलने की कोशिश करता है तो उसका एनकाउंटर करवा दिया जाता है। कुछ दिन पहले देखा गया था कि देश के प्रधानमंत्री के पीछे-पीछे हमारे मुख्यमंत्री सब भागते नजर आए थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कई ऐसी जगह देखा गया है कि भाजपा के खुद मंत्री अपने प्रधानमंत्री के पीछे-पीछे भागते हुए दिखाई देते रहे हैं'।