Etawah News: जमीन को लेकर दो भाइयों में झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे, 8 लोग घायल, वीडियो वायरल
Etawah News: इटावा जनपद में जमीनी विवाद को लेकर दो भाई सड़क पर उतर आए और जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडो से हमला करने लगे। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।;
Etawah News: इटावा जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जमीनी विवाद को लेकर दो भाई लड़ाई झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क किनारे खड़े हुए हैं और वह निर्माणधीन ईटों को हटाने का काम कर रहे हैं। इसी दरमियान दूसरा पक्ष सामने आ जाता है और जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडे चलने लगते हैं। वायरल वीडियो इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत देसरमऊ गांव का है।
जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। झगड़ा उस वक्त और ज्यादा बढ़ गया जब विवादित जमीन पर निर्माण किया जा रहा था और इसकी जानकारी दूसरे भाई को हो गई जिसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चलना शुरू हो गए। इस घटना में दोनों तरफ से आठ लोग घायल हुए।
जांच में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से दो भाई जमीनी विवाद को लेकर आमने-सामने आ जाते हैं। उसके बाद एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों से हमला करना शुरू कर देते हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई देता है कि कुछ महिलाएं भी अपने हाथों में डंडे लेकर मारपीट के लिए मैदान में उतर आती हैं। इस दरमियान दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चलते हैं और इस घटना में आठ लोग घायल हो जाते हैं। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचती है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।