Etawah News: महाकुंभ मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसएसपी ने बस स्टैंड रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
Etawah News: रेलवे स्टेशन पर डीएम-एसएसपी पहुंचे। जहां पर उन्होंने रेलवे स्टेशन का भी बारीकी के साथ निरीक्षण किया। वहीं रेलवे स्टेशन पर मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।;
Etawah News: प्रयागराज में लगने वाले मेले को लेकर डीएम-एसएसपी यात्रीगण वाले स्थान पर पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो वही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की।
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ का 13 जनवरी से आगाज हो चुका है। ऐसे में इटावा में यात्रा करने वाले लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके, यात्रियों की सुरक्षा की जा सके जिसको लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरे। यहां पर अधिकारी बस स्टैंड पर पहुंचे जहां पर रोजाना रात्रि एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए यात्रा करते हैं। यहां पहुंचने के बाद यात्रियों से मुलाकात की तो वहीं व्यवस्थाओं को भी बारिकी के साथ देखने का काम किया गया। इसी के साथ रेलवे स्टेशन पर भी डीएम-एसएसपी पहुंचे। जहां पर उन्होंने रेलवे स्टेशन का भी बारीकी के साथ निरीक्षण किया। वहीं रेलवे स्टेशन पर मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। तो वही सामान को भी चेक किया।
संदिग्ध वस्तु मिलने पर तुरंत दें सूचना
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर डीएम और एसएसपी के द्वारा निरीक्षण किए जाने के दौरान मौके पर मिले यात्रियों से मुलाकात करते हुए अधिकारियों ने उनसे अपील की कि अगर आपको रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो आप उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना करें क्योंकि उसके अंदर विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। वहीं आगे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करते हुए उन्हें दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।