संभल में मंदिर मिलने पर अखिलेश बोलेः खोदते-खोदते एक दिन सरकार को ही खोद देंगे

Etawah News: चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर कॉलेज में पहुंचे।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-23 15:58 IST

संभल में मंदिर मिलने पर अखिलेश यादव का बयान (न्यूजट्रैक)  

Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई के पीजी कॉलेज में पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर उन्होंने मूर्ति पर माल्यार्पण की। तो वहीं मुलायम सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण किया। इसी के साथ-साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधने का काम किया।

आरएसएस सीएम योगी को कर दे फोन बंद हो जाएगी खुदाई

इटावा में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर कॉलेज में पहुंचे। यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। सबसे पहले उन्होंने जगह-जगह पर धार्मिक स्थल के नीचे खुदाई को लेकर लिए जा रहे फैसले को लेकर कहा कि अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक फोन कर दें तो यह सब खुदाई पूरी तरीके से बंद हो जाएगी। बीजेपी और आरएसएस की अंडरग्राउंड विचारधारा है। वही संभल में मिले मंदिर को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि एक दिन ये लोग खोदते-खोदते अपनी सरकार को ही खोद डालेंगे।

बाराबंकी विधायक का अखिलेश ने किया समर्थन

बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के विधायक के द्वारा भाजपा को हिंदू आतंकवाद कहे जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ने किसी पार्टी के नेता के खिलाफ खबर चला दी तो उसके कपड़े तक उतरवा लिए गए। जो लोग नफरत फैलाने का काम करते हैं। लोगों को मारने पीटने का काम करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ और क्या कह सकते हैं।

अखिलेश बोले भाजपा के नेताओं को मांगनी चाहिए माफी

देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज भी आप देश के किसी भी हिस्से में चले जाइए कई ऐसे लोग आपको मिलेंगे जो कि बाबा साहब को भगवान की तरह पूजते हैं और यह लोग उन्हें का अपमान करने का काम करते हैं। ऐसे में सभी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सभी के सामने आकर माफी मांगना चाहिए।

देश में बढ़ रहा भ्रष्टाचार-अत्याचार

अखिलेश यादव ने कहा कि देश में लगातार भ्रष्टाचार और अत्याचार बढ़ता जा रहा है। बेरोजगार लोग नौकरियां मांगते हैं तो उनको पिटाई मिलती है। देश में तानाशाह सरकार चल रही है। यह लोग संविधान को नहीं मानते हैं। यह लोग लोकतंत्र को नहीं मानते हैं। ऐसे लोगों को तानाशाही कहते हैं और एक दिन जनता इनको सत्ता से बाहर जरूर करेगी।

Tags:    

Similar News