Etawah News : आत्महत्या के लिए उकसाने पर दो महिला समेत 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Etawah News : यूपी के इटावा में पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनके खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल पहुंचाया गया।
Etawah News : यूपी के इटावा में पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनके खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल पहुंचाया गया।
सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में रहने वाले गुड्डू यादव के द्वारा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। उन्होंने बताया था कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन उनके पीछे कुछ लोग शामिल हैं। जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं, सैफई पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया और इस मामले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया, जिनमे दों महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
आत्महत्या से पहले अपलोड किया था वीडियो
मृतक ऋषभ के पिता के द्वारा थाने में सूचना देते हुए बताया गया था कि उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले एक वीडियो को अपलोड किया था, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का दोषी इंद्रपाल और उनके परिवार के लोगों को बताया था और उसके बाद ऋषभ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से परिवार के लोग पूरी तरीके से टूट गए थे और उन्होंने अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए उन लोगों के खिलाफ शिकायत की थी, जिन लोगों ने उसको आत्महत्या के लिए उकसाने का काम किया था। फिलहाल में पुलिस पूरे मामले को और गंभीरता से ले रही है, जो भी इस मामले से जुड़े हैं उनकी लगातार तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही।