Etawah News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल
Etawah News: घायल बदमाश मोहम्मद अनवार के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा, दो जिन्दा कारतूस और खाली खोखा बरामद किए।
Etawah News: यूपी के इटावा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जवाबी फायरिंग में बदमाश के लगी गोली
इटावा जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के बाद एक बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लायन सफारी मार्ग की है, जहां पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग होने लगी। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद बदमाश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायल बदमाश का इलाज किया जा रहा है।
औरैया जिले का रहने वाला है घायल बदमाश-
लायन सफारी मार्ग पर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगा। बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि घायल बदमाश का नाम मोहम्मद अनवार है जो की अजीतमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलेल नगर जिला औरैया का रहने वाला है। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा, दो जिन्दा कारतूस और खाली खोखा बरामद किए। इस मामले में पता चला कि आरोपी के ऊपर उरई, जालौन, औरैया समेत कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।