Etawah News: कार पर स्टंट दिखाना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा लंबा चौड़ा चालान
Etawah News: इटावा में दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सोशल मीडिया सेल टीम एक्टिव हो गई। मामले को गंभीरता से लिया गया और यातायात पुलिस ने दोनों वाहनों का चालान काट दिया।
Etawah News: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां पर रोजाना नई पीढ़ी के युवा वीडियो बनाकर अपडेट करते हैं और सोशल मीडिया पर छा जाने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो वाहनो पर स्टंट करते हैं और जान जोखिम में डालकर वीडियो शूट करवाते हैं। ऐसा करना उनके लिए जान जोखिम में डालने जैसा साबित होता है। वहीं इटावा जिले से दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। दोनों ही वीडियो कार पर बैठकर युवकों के द्वारा स्टंट करने से जुड़े हुए हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि सड़क पर एक टाटा सफारी कार दौड़ती हुई दिखाई देती है। कार की आगे की सीट पर एक लड़का बाहर खिड़की से निकलकर खड़े होकर वीडियो शूट करवाता दिखता है। दूसरा वीडियो बोलेरो कार से जुड़ा हुआ है। जिसमें देखा गया है कि सड़क पर बोलेरो कार चलती हुई दिखाई देती है और लड़का उसकी छत पर बैठा दिखाई देता है।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर दोनों वीडियो वायरल होने के बाद जब सोशल मीडिया सेल की नजर पड़ी तो तुरंत यातायात पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। यातायात पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया, दोनों कार की नंबर के आधार पर डिटेल को बाहर निकाला और उसके बाद दोनों गाड़ियों का 48500 का चालान कर दिया। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन पर स्टंट करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
अभिभावकों से की गई अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने वाहन चलाने वाले युवाओं के परिवार के लोगों से अपील की है कि आप अपने बच्चों पर ध्यान दें अगर वह दो पहिया वाहन चलाते हैं तो उन्हें बताएं कि 18 साल से कम आयु की उम्र में वह बाइक ना चलाएं और जो 18 से अधिक उम्र के हैं। वह नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं और किसी भी तरीके का स्टंट ना दिखाएं। अगर कोई कार चलाता है तो वह सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें और चार पहिया वाहन चलाते कोई भी स्टंट ना करें क्योंकि ऐसा करना आपको खतरे में डाल सकता है।