Etawah News: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी शराब तस्कर, लंबे समय से चल रहा था फरार
Etawah News: पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है।
Etawah News: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है।
मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
जिले में नशीले पदार्थों को धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। वहीं लंबे समय से तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में गुरूवार को थाना भरथना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण किया जा रहा था। इसी दौरान अभिसूचना प्राप्त हुई कि मुअस 18/2024 मे वांछित अभियुक्त अर्जुन पाण्डेय पुत्र कैलाश बाबू पाण्डेय, कृष्णानगर चौराहे पर फ्लाई ओवर की तरफ कहीं जाने की फिराक में खड़ा हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अर्जुन पाण्डेय पुत्र कैलाश बाबू पाण्डेय को कृष्णानगर चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
तस्कर को लेकर एसएसपी ने दीं जानकारी
भरथना पुलिस द्वारा पकड़े गए लंबे समय से फरार चल रहे शराब तस्कर को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जून 2023 में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब को पकड़ने का काम किया था। शराब को बिहार ले जाया जा रहा था। चौबिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से शराब तस्कर को पकड़ने का काम किया था। इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन राजस्थान का रहने वाला एक आरोपी फरार चल रहा था जिसके ऊपर दस हजार रुपए के इनाम घोषित किया गया था। जिसको लेकर पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी लेकिन भरथना पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया गया।