Etawah Crime News: सिक्योरिटी गार्ड की धारदार हथियार से हत्या, एसएसपी बोले- जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
Etawah Crime News: इटावा के उसराहार इलाके में एक व्यक्ति की घर पर सोते समय कुछ लोगों के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले की पुलिस गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है।
Etawah Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के उसराहार इलाके में एक व्यक्ति की घर पर सोते समय कुछ लोगों के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लिया है।
घर में सोते समय वारदात को दिया गया अंजाम
इटावा जिले में एक परिवार के लोगों में उस समय मातम छा गया जब एक शख्स की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिला। बताते चलें कि मामला उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गपछिया का है। यहां पर 45 साल के मनोज जाटव अपने परिवार के साथ रहा करते थे। बताया गया कि शुक्रवार को देर रात उनके घर पर कुछ अज्ञात लोग आए जिन्होंने मनोज के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
पत्नी के सामने की गई पति की हत्या
मनोज जाटव की धारदार हथियार से हत्या की जाने के मामले में उनकी पत्नी ने जानकारी देते हो बताया है कि उनके परिवार का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कुछ लोग देर रात आए और उन्होंने मेरे हाथ पैर बांध दिए और उसके बाद मेरे पति की मेरे सामने हत्या कर दी। इस घटना के बाद से महिला पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही।
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
घटना के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां पर रहने वाले मनोज जाटव के एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पता चला कि मनोज जाटव दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था और वह यहां कभी-कभी आया करते थे। मनोज के तीन बच्चे हैं। परिवार के सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है अभी तक यही पता चला है कि कोई विवाद चल रहा था। जिसको लेकर हत्या की गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर टीम को गठित कर दिया गया है, जल्द ही हत्या का खुलासा होगा।