Etawah News: मामूली विवाद में दो पक्षों में हुआ झगड़ा, गोली लगने से एक घायल

Etawah News: मैनपुरी जिले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-23 16:30 IST

Etawah News ( Pic- Newstrack)

Etawah News:मैनपुरी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बड़ा की एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष के ऊपर गोली चल कर हमला कर दिया गया। इस हमले में एक युवक के गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया।

मामूली विभाग में चल गई गोली

मैनपुरी जिले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। बताते चलें कि मामला बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेकामऊ गांव का है। दो पक्षों के बीच झगड़ा इस कदर हुआ कि नोबत गोलीबारी पर आ गई। इस दौरान 24 साल के धीरू को झगड़े के बाद गोली लग गई जिसे तुरंत पुलिस के द्वारा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा।

पुलिस ने मामले में दो को किया गिरफ्तार

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर पता चला कि मामला दो अलग-अलग गांव से जुड़ा हुआ है। यहां नेकामऊ गांव और हुसैनपुर गांव के लोगों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान दूसरा पक्ष बंदूक निकाल लाया और उसने दूसरे पक्ष के धीरू को गोली मार दी। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की तुरंत जानकारी स्थानीय लोगों ने नजदीकी थाने को दी। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों पक्षों के लोगों से अपील की गई कि आप लोग किसी भी तरीके का कोई भी झगड़ा ना करें। वहीं घायल धीरू को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पहुंचाया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम भी किया है। पुलिस की तरफ से बताया गया कि दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

Tags:    

Similar News