Etawah News: रात के अंधेरे में ट्रैक्टर की ट्राली करते थे चोरी, पुलिस ने चोरों को दबोचा तो खुले कई राज

Etawah News: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम रजित कुमार तो दूसरे ने राहुल बताया। दोनों मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं। चोरों ने बताया कि वह रात के अंधेरे में ट्रैक्टर की ट्राली को चोरी करने का काम करते थे और उनको फिरोजाबाद में ले जाकर अच्छे दाम में बेचने का काम कर रहे थे।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-12-07 19:13 IST

इटावा में रात के अंधेरे में ट्रैक्टर की ट्राली करते थे चोरी, पुलिस ने चोरों को दबोचा तो खुले कई राज: Photo- Social Media

Etawah News: यूपी के इटावा में लगातार पुलिस चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। एक बार फिर से पुलिस ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई की और पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार भी किया।

खड़े ट्रैक्टर की ट्राली को चोरी करते थे दोनों भाई

इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। पुलिस लगातार चोरों को गिरफ्तार कर रही है और उन पर कार्रवाई कर रही है। ऐसा एक बार फिर से जनपद में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी की गई ट्रैक्टर की ट्राली को बरामद किया गया।

बताते चलें कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत वसंत विहार इलाके का है। जहां के रहने वाले प्रेम किशोर के द्वारा थाने में शिकायत की गई और बताया गया कि 22 अक्टूबर 2023 को उनके घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से चोरों ने ट्राली को चोरी कर लिया है।


इस मामले को लेकर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश भी शुरू कर दी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी तभी पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले दोनों चोर चोरी की गई ट्रॉली को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। नगला प्राण इलाके में तिराहे पर पहुंची जहां पर पुलिस ने घेराबंदी करते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई ट्राली को भी बरामद किया।


पकड़े गए दोनों चोर निकले सगे भाई

इकदिल पुलिस के द्वारा पकड़े गए दोनों चोरों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस के द्वारा दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम रजित कुमार तो दूसरे ने अपना नाम राहुल बताया। बताया कि दोनों मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं। पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह रात के अंधेरे में ट्रैक्टर की ट्राली को चोरी करने का काम करते थे और उनको फिरोजाबाद में ले जाकर अच्छे दाम में बेचने का काम कर रहे थे।


चोरों के पास से चोरी की गई ट्राली को बरामद किया, इसी के साथ-साथ ट्राली को चोरी करने में प्रयोग किए गए ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया। एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई को लेकर एसएसपी ने उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए पुलिस टीम को 10000 का इनाम दिया।

Tags:    

Similar News