Etawah News: ऑनलाइन बिजनेस के विरोध में सड़कों पर उतरेगा व्यापारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष ने दी चेतावनी
Etawah News: ऑनलाइन बिजनेस के माध्यम से लोगों को लुभाने के लिए ऑफर दिए जाते हैं और उसके बाद दुकानदार के पास कोई भी नहीं पहुंचता है। ऐसे में व्यापारी का सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है।;
Etawah News: इटावा में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ऑनलाइन बिजनेस, नगर पालिका और जिला पंचायत को लेकर नाराजगी जाहिर की गई।
ऑनलाइन बिजनेस से व्यापारियों का हो रहा नुकसान
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल इटावा के द्वारा रामलीला रोड पर रविवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद के अलग-अलग स्थानों से संगठन से जुड़े लोग पहुंचे। इस बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनंत प्रताप अग्रवाल भी पहुंचे। जहां उन्होंने इकदिल क्षेत्र से मोहम्मद यूनिस अंसारी को व्यापार मंडल का अध्यक्ष बनाया। तो वही उन्होंने अपने संगठन के लोगों से ऑनलाइन बिजनेस को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन बिजनेस की वजह से लगातार लोकल का व्यापारी परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऑनलाइन बिजनेस के माध्यम से लोगों को लुभाने के लिए ऑफर दिए जाते हैं और उसके बाद दुकानदार के पास कोई भी नहीं पहुंचता है। ऐसे में व्यापारी का सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है। अगर सरकार इसमें बदलाव नहीं करती है तो हम लोग सड़कों पर उतरकर ऑनलाइन बिजनेस का खुले तौर पर विरोध करने का काम करेंगे।
नगर पालिका को दी चेतावनी
अध्यक्ष अनंत प्रताप अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका के एक निर्णय लिया गया है इस निर्णय में फैसला लिया गया है कि जो दुकान नगर पालिका की है उनका किराया डबल कर दिया जाएगा। ऐसा करना व्यापारियों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है क्योंकि पहले से ही व्यापारी ऑनलाइन बिजनेस की वजह से परेशान हो चुका है। अगर नगर पालिका व्यापारियों की दुकान का किराया दुगना करते हैं तो इसका हम लोग विरोध करेंगे। आगे उन्होंने जिला पंचायत पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि मैं जिला पंचायत अध्यक्ष से मांग करता हूं कि जिस तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर अनाप-शनाप टैक्स लगाकर वसूलने का काम कर रहे हैं इसके विरोध में हम लोग हैं। मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि व्यापारियों को किसी भी तरीके से परेशान ना किया जाए। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव (जिला महामंत्री), प्रतुश वर्मा (महामंत्री), राममनोहर दीक्षित (नगर के महामंत्री) समेत अन्य लोग इस बैठक में मौजूद रहे।