Etawah News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Etawah News : यूपी के इटावा में पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसको जेल पहुंचाया।

Report :  Ashraf Ansari
Update: 2024-06-28 17:42 GMT

Etawah News : यूपी के इटावा में पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसको जेल पहुंचाया।

इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या फिर अभद्रता करने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ भरथना इलाके में देखने को मिला, जहां पर पुलिस ने महिला के साथ शादी के झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने का काम किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी कृष्णा नगर चौराहा पर मौजूद है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और युवक को गिरफ्तार करने का काम करती है।

पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई

भरथना पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के सामने पेश किया गया। जहां पता चला कि आरोपी का नाम अवधेश कुमार है, जो नगला मौजा मल्होसी थाना भरथना का रहने वाला है, जिसकी उम्र 22 साल है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323, 506 के तहत कार्रवाई की है। इसी के साथ-साथ आरोपी को जेल पहुंचाने का काम किया गया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का कहना है कि जो भी महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करेगा या फिर छेड़छाड़ करेगा उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News