ठेंगे पर वीमेन सिक्योरिटी, KGMU में इलाज कराने आई महिला से छेड़छाड़
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) में नशे में धुत एक युवक ने महिला से छेड़खानी की। युवक को अरेस्ट कर लिया गया है।
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार (11 अक्टूबर) को 'बेटी पढ़ाओ रोशनी बढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत मां, बहन, बेटियों को सुरक्षा देने का दावा कर रहे थे लेकिन उनके दावे महज घोषणाओं तक ही सीमित दिख रहे। राजधानी में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) का है। यहां पर नशे में धुत एक युवक ने महिला से छेड़खानी की। महिला के विरोध करने पर परिसर में तीमारदारों ने आरोपी युवक को पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें ... योगी बोले- प्रदेश के 6 लाख लोगों को बनाया ‘कुशल’, इनमें आधी महिलाएं
टांडा जिले की है पीड़ित महिला
जिस महिला के साथ छेड़खानी हुई है वह टांडा जिले के रहने वाली है। पेट की समस्या के चलते वह केजीएमयू में इलाज के लिए आई थी। मंगलवार को पंजीकरण ना हो पाने के कारण महिला केजीएमयू के गेट नंबर दो पर आराम कर रही थी। इसी दौरान नशे में धुत हरदोई जिले के अतरौली निवासी प्रदीप शुक्ला ने महिला के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दी। इसके बाद महिला के चिल्लाने पर आस-पास जमा भीड़ ने आरोपी प्रदीप की पिटाई कर चौक थाना पुलिस को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें ... लखनऊ: KGMU में महिला से गैंगरेप, मुख्य आरोपी समेत दो अरेस्ट, एक फरार
आरोपी युवक को फाइलेरिया की दिक्कत
जिस युवक ने महिला के साथ छेड़खानी की, वह फाइलेरिया से ग्रसित है। इसी का इलाज कराने वह केजीएमयू आया था। एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
केजीएमयू बचा रहा अपनी छवि
केजीएमयू के प्रॉक्टर डॉ. आर ए एस कुशवाहा का कहना है कि इस छेड़खानी का केजीएमयू से कोई संबंध नहीं है। इस घटना के संबंध में चौक कोतवाली में पीड़िता ने तहरीर दे दी है। पुलिस ने महिला का बयान लेकर आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। पीड़ित महिला का केजीएमयू में उपचार हेतु कोई पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें ... KGMU की महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर सीनियर ने किया रेप
केजीएमयू में छेड़खानी है आम बात
केजीएमयू में छेड़खानी का यह कोई नया मामला नहीं है। अभी कुछ दिनों पहले ही शताब्दी अस्पताल में 1 जून को अपने पति का इलाज कराने आई महिला के साथ लिफ्ट मैन सहित तीन लोगों ने गैंगरेप किया था। पुलिस ने इस मामले में शामिल लिफ्टमैन विनय, उसके साथी सुरक्षा गार्ड शिवकुमार और संतोष को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।